डांसरों पर पैसा उड़ाने से रोकने पर गुस्सा... BJP नेता अमितेश शुक्ला की दबंगई का VIDEO VIRAL
Kanpur News: हाल ही में कानपुर में रामलीला में बीजेपी नेता अमितेश शुक्ला दबंगई दिखाते नजर आए. नेता के पिस्टल निकालते ही रामलीला में आए सभी लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे. शुक्ला की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया. शुक्ला बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kanpur News: यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नेता की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है. दरअसल यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित भौंती गांव में चल रही रामलीला की है, जिसमें नेता पिस्टल लेकर पहुंचे.
जानाकरी के अनुसार, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता अमितेश शुक्ला दबंगई दिखाते नजर आए. शुक्ला मंच पर डांस करने वाली लड़कियों पर पैसों की बारिश कर रहे थे. इसका विरोध करने पर वह पिस्टल दिखाकर आयोजकों को धमकी देने लगे.
डांसरों पर उड़ाए पैसे
अमितेश शुक्ला वीडियो में डांसरों पर खुलेआम रुपये उड़ाते नजर आ रहे हैं. आयोजकों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पिस्टल निकालकर एक व्यक्ति को धमकी दी और कहा, चट से गोली मारूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा. नेता के पिस्टल निकालते ही रामलीला में आए सभी लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे. शुक्ला की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने कार्रवाई की और अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.
नेता ने दी सफाई
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उन्होंने पहले दावा किया था कि पिस्टल खिलौना है, लेकिन बाद में एक असली पिस्टल एक खाली घर से बरामद की गई. शुक्ला बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मामले पर कानपुर पुलिस ने बयान दिया है. पुलिस ने उसे अवैध पिस्टल सहित हिरासत में लेकर केस दर्ज किया. अभी तक किसी राजनीतिक संबंध के सबूत नहीं मिले हैं. पिस्टल के सॉर्स सहित अन्य तथ्यों की जांच जारी है.
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा, योगी सरकार में सबके साथ न्याय होता है. नेता की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. दूसरे ने कहा, निंदनीय और घृणास्पद है.
तीसरे ने तंज कसते हुए कहा, क्या बीजेपी नेताओं को यही ट्रेनिंग दी जाती है कि समाज पर डर बरपाए? एक ने लिखा, बीजेपी नेता हैं, संस्कार, सदाचार व सादगी भरा हुआ है. चौथे ने कहा, देश की राजनीति कहां से कहां पहुंच गई. अन्य ने लिखा, यूपी में गुंडाराज कभी खत्म हुआ ही नहीं. अब तो यहां गुंडों की सरकार ही चल रही है.