पति ने समझाया, बहुओं ने रोका फिर भी नहीं मानी दादी; पैसे और गहने लेकर 35 साल के प्रेमी संग हुई फरार
उत्तर प्रदेश की झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक एक दो बेटे और पोते वाली वाली अपने 35 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस तरह झांसी का यह मामला गांव-गांव में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला की तलाश जारी है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 40 साल की एक महिला, जो दो बेटों की मां और दो पोते-पोतियों की दादी भी है, अचानक अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. यही नहीं, जाते समय वह अपने साथ घर से बहू के गहने और करीब 40 हजार रुपये नकद भी ले गई. यह मामला झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के स्यावरी गांव का है. महिला का नाम सुखवती बताया जा रहा है, जबकि उसका प्रेमी अमर सिंह प्रजापति है, जो उससे लगभग पांच साल छोटा है. महिला के पति कामता प्रसाद ने पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
करीब ढाई साल पहले सुखवती काम की तलाश में मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ईंट भट्टे पर गई थी. वहीं उसकी मुलाकात बिहुनी गांव के रहने वाले अमर सिंह से हुई. दोनों ने एक साथ काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया. जब यह बात पति कामता प्रसाद को पता चली, तो उन्होंने अपनी पत्नी को समझाकर घर वापस बुला लिया. लेकिन प्यार में डूबी सुखवती और अमर सिंह चोरी-छिपे मिलते रहे.
कई बार पकड़ी गई रंगे हाथ
कामता प्रसाद का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी पत्नी को समझाया और अमर से दूर रहने के लिए कहा. एक बार तो उन्होंने सुखवती को अमर से फोन पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. यहां तक कि घर की बहुओं ने भी उसे कई बार अमर से बातचीत करते देखा था. लेकिन समझाने-बुझाने के बावजूद वह अपने प्रेमी से संपर्क बनाए रखती थी. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में जब कामता प्रसाद अपने बेटे के इलाज के लिए झांसी शहर गए थे, तभी सुखवती ने मौका देख लिया. वह घर में रखे बहू के गहने, 40,000 रुपये नकद और कुछ जरूरी सामान लेकर अचानक अपने प्रेमी अमर सिंह के साथ फरार हो गई.
सदमे है पूरा परिवार
सुखवती के इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है. पति कामता प्रसाद ने कहा कि बेटे और पोते-पोतियों के होते हुए भी उनकी पत्नी ने इस उम्र में प्रेम प्रसंग किया और परिवार को बदनाम कर दिया. इस घटना के बाद बहुएं घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रही हैं और पूरे परिवार ने शर्मिंदगी के डर से खुद को घर के अंदर तक सीमित कर लिया है. कामता प्रसाद का कहना है कि उनकी पत्नी ने जो किया, उसके लिए वह कड़ी सजा की हकदार है.