Begin typing your search...

महिला से मिलने गए युवक को पहले पीटा फिर नग्न कर तवे पर बैठाया और मुंह पर पेशाब किया- Viral हुआ हैरान कर देने वाला Video

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक को महिला से मिलने के बहाने उसके परिजनों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा, नग्न कर दिया, गर्म तवे पर बैठाया और मुंह पर पेशाब किया. इस क्रूर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बाकी दो की तलाश जारी है.

महिला से मिलने गए युवक को पहले पीटा फिर नग्न कर तवे पर बैठाया और मुंह पर पेशाब किया- Viral हुआ हैरान कर देने वाला Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 3 Oct 2025 11:32 PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. मोहम्मदी थाना क्षेत्र के भरीगवां गांव में एक विधवा महिला के प्रेमी राजू यादव के साथ उसके परिजनों ने अमानवीय हरकत की. युवक को पकड़कर पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर उसे नग्न कर गर्म तवे पर बैठाया गया और उसके मुंह पर पेशाब तक किया गया. इस पूरी बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

पूरा मामला: प्रेम-प्रसंग और हैवानियत

हर कोई इस अमानवीय घटना पर भड़का हुआ है और न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अन्य आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है. भरीगवां गांव में रहने वाला राजू यादव कथित रूप से विधवा महिला के साथ प्रेम संबंध में था. 24-25 सितंबर की रात महिला ने उसे घर मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही राजू वहां पहुंचा, महिला के परिजनों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने युवक को घेर लिया. राजू को पकड़ने के बाद परिजनों ने उसे नग्न कर दिया और जबरन उसका मुंडन कराया.

आरोपी और पुलिस कार्रवाई

इसके बाद आरोपियों ने उसे गर्म तवे पर बैठाया, जिससे वह झुलस गया. सबसे अमानवीय हरकत यह हुई कि उसके मुंह पर पेशाब किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. मोहम्मदी थाना के इंस्पेक्टर उमेश चौरसिया ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सत्येंद्र यादव, पुनीत यादव और जसविंद शामिल हैं, जबकि जितेंद्र और सुमित यादव की तलाश जारी है.

पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस घटना ने समाज में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग सोशल मीडिया पर आरोपियों की सज़ा की मांग कर रहे हैं. घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है और पूरे देश में इस पर चर्चा हो रही है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की गहन जांच का आदेश दिया है.

अगला लेख