मेरठ में ‘भरोसे’ का कत्ल! दोस्त ने आदिल को घर से बुलाया, बेहोश कर गोली मारी, वीडियो बनाकर किया वायरल
Meerut Murder Case: मेरठ में आदिल नामक युवक की हत्या ने सनसनी फैला दी है. जिस दोस्त पर उसने भरोसा किया, वही उसे घर से बुलाकर ले गया और जंगल में ले जाकर पहले बेहोश किया और उसके बाद गोली मार दी. हत्यारे ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस की टीम को जंगल में ट्यूबवेल के पास युवक का शव मिला.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से इंसानियत और भरोसे को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. ताजा मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके के नरहड़ में ट्यूबवेल के पास का है. यहां पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आदिल नाम के युवक की उसके ही दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी. दोस्त ने पहले आदिल को घर से बुलाया, फिर उसे बेहोश कर दिया और गोली मार दी. इतना ही नहीं, वारदात का वीडियो बनाकर उसने इसे वायरल कर दिया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस घटना ने इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है. फिलहाल, आदिल के हत्या की पुलिस जांच कर रही है.
पास के जंगल में मिला युवक का शव
इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस की टीम को जंगल में ट्यूबवेल के पास युवक का शव मिला. पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मेरठ पुलिस के अफसर ने बताया कि ट्यूबवेल के पास एक युवक का शव मिला. शव के सिर और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. पास से तीन खाली खोखे बरामद हुए. शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान 25 वर्षीय आदिल उर्फ रेहान के रूप में हुई, जो लिसाड़ी गेट क्षेत्र का रहने वाला था और कपड़े बेचने का काम करता था.
ऐसे रची हत्या की साजिश
बताया जा रहा है कि आदिल का दोस्त उसे किसी बहाने से घर से बुलाकर ले गया. इसके बाद पहले उसे नशे जैसा कुछ पिलाकर बेहोश कर दिया गया और फिर गोली मार दी.
वीडियो से खुला राज
हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो भी बनाया. यही वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.
इलाके में दहशत
घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। लोग कह रहे हैं कि भरोसा अब करना मुश्किल हो गया है. हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर कोई दोस्त अपने ही दोस्त की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है
मामले की जांच के लिए 3 टीमें गठित
इस हत्याकांड का सबसे गंभीर पहलू यह है कि आरोपियों में कानून का जरा भी खौफ नहीं था. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वायरल वीडियो व फोटो के आधार पर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
6 के खिलाफ केस दर्ज
आदिल के परिजनों की तरफ से 6 लोगों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह जांच का विषय है कि आदिल को बेहोश करके गोलियां मारी गईं या फिर उसकी हत्या करने के बाद उसको गोलियां मारकर खौफ फैलाने का संदेश दिया गया. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि वीडियो में युवक गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है, दोनों आपस में दोस्त थे. हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है.