Begin typing your search...

JCB ने ली मासूम की जान, गलती छुपाने के लिए ड्राइवर ने मिट्टी डाल कर दिया दफन

कानपुर में एक जेसीबी ने 6 साल के बच्चे की जान ले ली. इतना ही नहीं, अपनी गलती छुपाने के लिए ड्राइवर ने बच्चे को मिट्टी में दफना दिया. जब इस बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो ड्राइवर ने सच बताया. अब जेसीबी ड्राइवर पर पुलिस ने कई धाराएं लगाई हैं.

JCB ने ली मासूम की जान, गलती छुपाने के लिए ड्राइवर ने मिट्टी डाल कर दिया दफन
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 March 2025 1:52 PM IST

कानपुर में एक जेसीबी ने मासूम बच्चे की जान ले ली. बच्चा अपने पिता के कार्यस्थल पर खेल रहा था, तब उस पर जेसीबी का पंजा लग गया. इसके बाद बच्चे को बचाने के बजाय जेसीबी ड्राइवर ने उसके ऊपर मिट्टी का ढेर लगा दिया. 15 घंटे बाद पूछताछ में जेसीबी ड्राइवर ने सच बताया. जहां तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे की लाश निकाली गई.

अब इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उस पर गैर इरादतन हत्या, शव और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है. चलिए जानते हैं आखिर कैसे खुला यह राज़?

क्या है मामला?

बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सोनेपुर का रहने वाला शत्रोहन मजदूरी का काम करता है. जहां अभी हरपालपुर कोतवाली में एक बिल्डिंग का काम चालू है. जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है. 5 मार्च की दोपहर दो बजे खाना खाने के बाद शत्रोहन का छोटा बेटा वहीं पास में खेल रहा था. कुछ देर बाद वह गायब हो गया. शत्रोहन ने काफी देर बच्चे को ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उसने शाम तकरीबन साढ़े सात बजे पुलिस को इस बारे में खबर दी.

डॉग स्क्वायड

इस मामले पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए बच्चे को ढूंढना शुरू किया.जहां रात को डॉग स्क्वायड के जरिए बच्चे का पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में कुछ लोगों को लगा कि हो सकता है कि बच्चा मिट्टी में दबा हो. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर वीपी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया.

आरोपी ने बताया सच

शुरुआती पूछताछ में पहले तो वह चीजें छुपा रहा था, लेकिन फिर उसने सच बोल ही दिया. इस मामले में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मार्तणड प्रकाश सिंह का कहना है कि जहां जेसीबी मिट्टी डाल रहा था, वहीं रोहन खेल रहा था. इसी दौरान जेसीबी का पंचा रोहन के सिर पर लगा और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. इस बारे में किसी को पता न चले. ड्राइवर ने बच्चे पर मिट्टी डाल दी.

UP NEWS
अगला लेख