Begin typing your search...

AMU में होली मिलन को लेकर बवाल, भड़की करणी सेना; कहा- इजाजत न मिलने से जबरन मनाएंगे त्योहार

होली का त्योहार नज़दीक आ रहा है और देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इसी बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय करणी सेना के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

AMU में होली मिलन को लेकर बवाल, भड़की करणी सेना; कहा- इजाजत न मिलने से जबरन मनाएंगे त्योहार
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 March 2025 5:32 PM IST

होली का त्योहार नज़दीक आ रहा है और देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इसी बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय करणी सेना के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि AMU प्रशासन ने 9 मार्च को 'होली मिलन' कार्यक्रम आयोजित करने के छात्रों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.

करणी सेना के अध्यक्ष यनेंद्र सिंह चौहान ने इस फैसले की निंदा करते हुए इसे हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव करार दिया. उन्होंने कहा, 'AMU के कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया. करणी सेना ने इस मुद्दे को लेकर ज़िला अधिकारी (DM) को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि अनुमति नहीं दी गई, तो 10 मार्च को AMU में घुसकर जबरन होली मनाई जाएगी.

होली मिनल पर क्या बोले मौलाना?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली मनाने की अनुमति न मिलने पर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान जारी कर कहा कि चूंकि विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों की संख्या अधिक है, इसलिए वहां होली नहीं मनाई जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'शांति बनाए रखने के लिए आपसी सम्मान बेहद जरूरी है. लोगों को एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। अगर मुस्लिम छात्र इसका विरोध कर रहे हैं, तो यह आवश्यक नहीं है कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में ही आयोजित किया जाए, क्योंकि वहां हिंदू छात्रों की संख्या बहुत कम है.

इस मामले पर AMU के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली खान ने विश्वविद्यालय का पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रों के अनुरोध पर विचार किया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय की नीतियों को ध्यान में रखते हुए इसे अस्वीकार कर दिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया, '26 फरवरी को, पांच छात्रों ने कुलपति को संबोधित करते हुए एक पत्र सौंपा था, जिसमें 9 मार्च को होली समारोह के लिए एक विशेष स्थान की अनुमति मांगी गई थी.

हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला किया कि चूंकि पहले कभी ऐसी कोई विशेष अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए इस बार भी उसी नीति का पालन किया जाएगा. छात्र पहले की तरह अपने विभागों और छात्रावासों में होली मना सकते हैं, लेकिन किसी विशेष समारोह के लिए अनुमति देने का प्रावधान नहीं है.

India Newsहोली 2025
अगला लेख