गैंगरेप के बाद जबरन कराई शादी, फिर पति ने तलाक देकर दोस्तों से हलाला का बनाया दबाव, काजी भी कर रहा परेशान
कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. एक महिला, जो पहले गैंगरेप की शिकार हुई, अब अपने ही पूर्व पति और उसके साथियों से हलाला करने का दबाव झेल रही है.
कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज और सिस्टम दोनों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पहले गैंगरेप हुआ, फिर उन्हीं आरोपियों में से एक से जबरन शादी करवा दी गई. शादी के कुछ समय बाद पति ने तलाक दे दिया, लेकिन पीड़िता की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं.
अब वही पूर्व पति अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हलाला करने का दबाव बना रहा है. इतना ही नहीं, काजी भी महिला को हलाला करने के लिए कह रहा है. इस पर महिला ने पुलिस में रिपोर्ट की थी, जहां उसके साथ न्याय नहीं मिला.
गैंगरेप के बाद जबरन कराई गई शादी
कानपुर की रहने वाली एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसके साथ गैंगरेप की घटना घटी थी. हिम्मत जुटाकर उसने बाबू पुरवा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न्याय की जगह उसे ऐसा जवाब मिला जिसने उसे अंदर तक तोड़ दिया. महिला का कहना है कि कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उसी आरोपी के साथ उसकी शादी करवा दी. कुछ महीनों बाद पति ने उसे तलाक दे दिया और उसकी ज़िंदगी फिर से दर्द और अपमान के भंवर में फंस गई.
हलाला के नाम पर नया दर्द
पीड़िता का कहना है कि तलाक के बाद उसका पूर्व पति अब उस पर हलाला करने का दबाव डाल रहा है. उसने आरोप लगाया कि पूर्व पति चाहता है कि वह उसके दोस्तों के साथ हलाला करे. महिला ने यह भी खुलासा किया कि शहर का एक काजी इस साजिश में शामिल है और वह लगातार यह कहकर दबाव बना रहा है कि हलाला पूरा करने के बाद ही वह मुसलमान मानी जाएगी और दोबारा निकाह करने का हक पाएगी.
जबरन कार में बैठाने का आरोप
महिला ने खुलासा किया कि 5 नवंबर को उसे जबरन एक कार में बैठाया गया और इस दौरान उसके साथ गलत व्यवहार किया गया. उसके पास इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें मौजूद हैं. उसने तत्काल पुलिस से शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. पीड़िता के अनुसार, उसे यह कहकर टाल दिया गया कि अब रेप का केस दर्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि उसका पहले से निकाह हो चुका है.
पुलिस की सफाई और जांच की बात
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला पहले पारिवारिक विवाद के रूप में सामने आया था, जिसे सुलझाने के लिए मीडिएशन सेंटर भेजा गया था. वहां दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया था और महिला ने उस समय साफ तौर से कहा था कि वह आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती. इसके बाद जांच पूरी कर रिपोर्ट को बंद कर दिया गया था. हालांकि, अब महिला द्वारा नए आरोप लगाए गए हैं, जिनकी जांच दोबारा शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.





