होटल में शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, फिर की मारपीट? DC के इस खिलाड़ी पर लगे गंभीर आरोप तो युवती के खिलाफ दर्ज कराई FIR
IPL खिलाड़ी विपराज निगम विवादों में हैं, जिन्होंने एक युवती पर धमकी और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, पत्रकार तनु बाल्यान ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि विपराज ने युवती को शादी का झांसा देकर नोएडा के होटल में शारीरिक संबंध बनाए और उसके साथ मारपीट की. दोनों पक्षों के गंभीर आरोपों के बीच मामला सोशल मीडिया पर उछल गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
IPL Cricketer Vipraj Nigam Controversy: आईपीएल (IPL) से जुड़े क्रिकेटर विपराज निगम इन दिनों एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. दिल्ली की टीम से जुड़े इस खिलाड़ी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं विपराज ने खुद पर लगाए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए युवती के खिलाफ धमकी देने, ब्लैकमेल करने और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया और पुलिस दोनों स्तरों पर तेजी से चर्चा में है.
विपराज निगम ने दर्ज कराई FIR
विपराज निगम ने बाराबंकी कोतवाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार, विपराज ने बताया कि सितंबर 2025 से एक महिला, उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज भेज रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने नंबर ब्लॉक किया, लेकिन इसके बाद वह महिला कई इंटरनेशनल नंबरों से कॉल और मैसेज भेजने लगी.
विपराज का आरोप है कि युवती उन्हें फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. क्रिकेटर का कहना है कि अब यह धमकियां उनके परिवार और दोस्तों तक पहुंच चुकी हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पत्रकार तनु बाल्यान का दावा, होटल में बनाया रिश्ता
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पत्रकार तनु बाल्यान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा कि उनकी बातचीत एक युवती से हुई है, जिसने विपराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनु के मुताबिक, युवती ने बताया कि विपराज ने उसे दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर नोएडा के एक होटल में बुलाया, जहां उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए, मारपीट की और बंदूक की नोक पर वीडियो रिकॉर्ड किया. युवती का कहना है कि उसने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन नोएडा पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है.
सोशल मीडिया पर गरमाया मामला
जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. एक ओर जहां कुछ यूजर्स विपराज के समर्थन में हैं और इसे फ्रेम-अप बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऋचा के समर्थन में खड़े हैं और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस जांच जारी, दोनों पक्षों से बयान लिए जाएंगे
बाराबंकी पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा है कि दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जाएंगे. फिलहाल एफआईआर की कॉपी साक्ष्य के साथ ली गई है और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच शुरू हो चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अगर आरोप सही पाए गए तो धारा 506 (धमकी), 509 (महिला का अपमान) और आईटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
पूरा विवाद अब कोर्ट या सोशल मीडिया, किस दिशा में जाएगा?
अब देखने वाली बात यह है कि यह विवाद आगे कौन सा मोड़ लेता है. क्या यह मामला ब्लैकमेलिंग और गलतफहमी का है या फिर वाकई महिला उत्पीड़न और धोखे का गंभीर केस बनेगा — यह तो आने वाली जांच से साफ होगा.





