Begin typing your search...

मोहल्ले में शरारत करता था कृष्णा, लोग करते रहते थे शिकायत, मां की एक डांट से 12 साल के मासूम ने लगाई फांसी

पड़ोसियों का कहना है कि पिता की मारपीट और तनाव से परेशान होकर कृष्णा कई बार यह कह चुका था कि वह आत्महत्या कर लेगा. लेकिन मां को लगा कि छोटा बच्चा गुस्से में ऐसी बातें कर रहा है. उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था.

मोहल्ले में शरारत करता था कृष्णा, लोग करते रहते थे शिकायत, मां की एक डांट से 12 साल के मासूम ने लगाई फांसी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 Sept 2025 11:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. यहां महज 12 साल के एक बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. यह बच्चा पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन शरारती स्वभाव के कारण अक्सर मोहल्ले में शिकायतें मिलती थी. परिवार की स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण थी और इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, बच्चे का नाम कृष्णा था. उसकी मां निशा अपने इकलौते बेटे के साथ मानपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी.

कृष्णा हिंदू मॉडल कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था. पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद वह अक्सर गली में खेलते-शरारत करते दिखाई देता था. मोहल्ले के लोग कई बार उसकी शिकायत उसकी मां से कर चुके थे. घटना वाले दिन भी, शनिवार को, कृष्णा गली में शरारत कर रहा था. इस पर मां ने उसे डांटा. दोपहर करीब तीन बजे निशा ने बेटे को खाना खिलाया और जब वह सोने चला गया तो उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद वह रोज की तरह पास की पीतल फैक्ट्री में काम पर चली गईं.

मां की आंखों के सामने बिखर गई दुनिया

शाम को फैक्ट्री का काम खत्म कर जब निशा देर रात घर लौटीं तो सीधा बेटे के कमरे में गईं. वहां का नजारा देख वह चीख उठीं उनका इकलौता बेटा फांसी के फंदे से लटका हुआ था. मां की चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी दौड़े आए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिवारिक हालात पहले से ही तनावपूर्ण

पड़ोसियों और रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा के पिता सुनील को शराब की लत थी। वह अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता और पत्नी-बेटे दोनों को पीटता था. करीब 8-9 दिन पहले ही उसने शराब के नशे में दोनों को बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद वह घर छोड़कर चला गया और अब तक वापस नहीं लौटा. पति के जाने के बाद घर का पूरा बोझ निशा पर आ गया। वह पीतल फैक्ट्री में मजदूरी करके घर चलाती थीं और लंच टाइम में घर आकर बेटे को खाना खिलाती थी.

पहले भी जता चुका था सुसाइड का इरादा

पड़ोसियों का कहना है कि पिता की मारपीट और तनाव से परेशान होकर कृष्णा कई बार यह कह चुका था कि वह आत्महत्या कर लेगा. लेकिन मां को लगा कि छोटा बच्चा गुस्से में ऐसी बातें कर रहा है. उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह अपने शब्दों को सच कर देगा. शनिवार को उसने वह कदम उठा लिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने टीम के साथ मिलकर शव का पंचनामा किया और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही साफ होगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है और हर पहलू को ध्यान से परखा जा रहा है.

UP NEWS
अगला लेख