बंदर की चालाकी से श्रद्धालु हैरान! मंदिर से उड़ाया 20 लाख के गहनों से भरा पर्स, लाचल देकर भी नहीं बनी बात
वृंदावन और मथुरा में बंदरों के उत्पाद से कई श्रद्धालु परेशान है, हाल ही में बांके बिहारी मंदिर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जब एक शख्स मंदिर के लिए दर्शन करने पहुंचा था. तभी बंदर ने अपनी शरारत से उसका पर्स छीन लिया जिसमें 20 लाख के गहने पड़े थी. बड़ी मश्कत के बाद उस पर्स को ढूंढा गया.

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना घटी जिसने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया. अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे, तभी एक बंदर ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया और तेजी से भाग निकला. हैरानी की बात यह थी कि उस पर्स में लगभग 20 लाख की कीमती ज्वेलरी रखी हुई थी.
अभिषेक के अनुसार, पर्स में चेन, कंगन, झुमके और अन्य गहने रखे थे, जो वे एक पारिवारिक समारोह के लिए लेकर आए थे. जैसे ही बंदर पर्स लेकर भागा, मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. अभिषेक और उनके परिवार के लोग काफी घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और मंदिर के आसपास के स्थानीय लोग सक्रिय हुए और बंदर की तलाश में जुट गए. करीब दो घंटे की लगातार खोजबीन के बाद मंदिर परिसर के पीछे एक झाड़ी में पर्स मिला.
पीड़ित को मिली राहत की सांस
राहत की बात यह रही कि पर्स में रखे सभी गहने सुरक्षित थे और कोई नुकसान नहीं हुआ था. पुलिस ने पर्स अभिषेक को सौंप दिया, जिसके बाद उन्होंने चैन की सांस ली. इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन से मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और बंदरों से निपटने के उपायों को लेकर चिंता जताई.
बंदरों की शरारतें हैं आम बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में बंदरों की शरारतें अब आम बात हो गई हैं वे अक्सर मोबाइल, चश्मा या खाने-पीने की चीजें छीनकर भाग जाते हैं. पुलिस ने भी श्रद्धालुओं को आगाह किया है कि मंदिर परिसर में कीमती सामान खुले में न रखें और बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें. मंदिर प्रशासन से भी उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही बंदरों से निपटने के लिए कोई स्थायी समाधान निकालेगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.