Begin typing your search...

सरकार हस्तक्षेप करती तो कुछ और होती मथुरा की स्थिति, संभल को लेकर सीएम योगी की बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मंदिरों के पुनरुद्धार का संकल्प लिया है. अब तक 54 से अधिक तीर्थ स्थलों की पहचान की गई है और अन्य की खोज जारी है. उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिरों के खंडहरों पर बनी मस्जिदों का महिमामंडन नहीं होना चाहिए. सरकार कानूनी प्रक्रिया के तहत इन मामलों को देख रही है.

सरकार हस्तक्षेप करती तो कुछ और होती मथुरा की स्थिति, संभल को लेकर सीएम योगी की बड़ी बात
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 26 March 2025 11:40 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मंदिरों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि अब तक 54 से अधिक तीर्थ स्थलों की पहचान की जा चुकी है, और शेष की खोज जारी है. मुख्यमंत्री ने सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों को भारत की विरासत का प्रतीक बताते हुए कहा कि सरकार इन धार्मिक स्थलों को पुनः स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि हिंदू मंदिरों के खंडहरों पर बनी मस्जिदों को लेकर ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद हैं और सरकार इन तथ्यों को दुनिया के सामने लाएगी. उन्होंने कहा, "हम एक-एक स्थान को पुनर्जीवित करेंगे और जो भी प्रमाण मिलेंगे, उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा." साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इन मामलों को देखेगी."

अदालत के फैसले का सम्मान कर रही सरकार

मथुरा मस्जिद विवाद पर पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अदालत के फैसले का सम्मान कर रही है और वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार आगे बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार ने पहले हस्तक्षेप किया होता, तो स्थिति कुछ और ही होती. उनका इशारा इस ओर था कि सरकार कानूनी ढांचे में रहते हुए मंदिरों के संरक्षण और पुनर्स्थापना का कार्य कर रही है.

विदेशी आक्रांताओं का नहीं हो महिमामंडन

संभल और बहराइच में आयोजित गाजी सालार मसूद मेले का उल्लेख करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन आक्रमणकारियों ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नुकसान पहुंचाया, महिलाओं का अपमान किया और देश को लूटा. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों की पूजा या प्रशंसा करना भारत की अस्मिता का अपमान है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

हिंसा नहीं होगी बर्दाश्त

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़की हिंसा पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून और व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी. हाल ही में जामा मस्जिद सदर और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को हिंसा भड़काने के आरोप में हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

योगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख