राम मंदिर में 'Ram Navami' की विशेष तैयारी! जानें कैसे होगा प्रभु का सूर्य तिलक?
Ayodhya Ram Mandir: देश भर में 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. इसको लेकर प्रभु श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या में खास तैयारी की जा रही है. राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा. मंदिर समिति के चेयकमैन नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को सूर्य तिलक आयोजन की तैयारियों का मंदिर जाकर जायजा लिया. रामलला के जन्मदिन पर उनके सूर्य तिलक अगले 20 साल के लिए स्थायी व्यवस्था कर ली जाएगी.

Ayodhya Ram Mandir: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. इस बार 8 दिन के नवरात्र पड़ रहे हैं और 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. भगवान प्रभु श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या स्थित राम मंदिर में नवमी को लेकर विशेष आयोजन किया जाएगा. मंदिर प्रशासन की ओर से प्रभु के जन्म के समय सूर्य तिलक करने की तैयारी की जा रही है.
राम मंदिर में 6 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे राम लला का सूर्य तिलक होगा. उनके मस्तक पर सूर्य की किरण से अभिषेक किया जाएगा. मंदिर प्रशासन ने बताया कि मंदिर की पहली मंजिल पर मई के पहले पखवाड़े में राम दरबार भी बनाया जाएगा.
कैसे होगा सूर्य तिलक?
मंदिर समिति के चेयकमैन नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को सूर्य तिलक आयोजन की तैयारियों का मंदिर जाकर जायजा लिया. मिश्र ने बताया कि जिस तेजी से मंदिर का निर्माण हुआ है, उसे देखकर लगता है कि रामलला के जन्मदिन पर उनके सूर्य तिलक अगले 20 साल के लिए स्थायी व्यवस्था कर ली जाएगी. उन्होंने कहा, तैयारी कंप्यूटर पर होनी होगी. यह स्थायी व्यवस्था इसी साल हो जाएगी.
रामलला के सूर्य तिलक के लिए मंदिर के तीसरी मंजिल पर ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम में हाई क्वालिटी मिरर, एक लेंस और खास कोण पर लगे लैंस के साथ वर्टिकल पाइपिंग लगाए गए हैं. ग्राउंड फ्लोर पर दो मिरर और एक लेंस फिट किए गए हैं. सूर्य की रोशनी तीसरे फ्लोर पर लगे शीशे पर गिरेगी और तीन लेंस और दगो अन्य मिरर से होते हुए सीधे ग्राउंड फ्लोर पर लगे मिरर पर पड़ेगी. इससे रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य किरणों का एक तिलक लग जाएगा. जो कि 2 से 3 मिनट तक उनके माथे पर रहेगा.
रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम लला के सूर्य तिलक के कार्यक्रम को अयोध्या के साथ देश-विदेश के शहरों में भी दिखाया जाएगा. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. मई में राम दरबार भी बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पास भी जारी किए जाएंगे. एक घंटे में 50 श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. एक दिन में करीब 750 लोग राम मंदिर दरबार के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि पास फ्री होगा इसके लिए किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी.