झांसी में हैवान बना पति! पहले पत्नी को पीटा, फिर जबरन संबंध बनाने की करने लगा कोशिश: विरोध करने पर दो मंजिला छत से फेंका
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक महिला ने अपने पति पर जबरन संबंध बनाने और विरोध करने पर दो मंजिला छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया है. घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपित पति और उसके परिवार की भूमिका की जांच की जा रही है.
Jhansi crime news: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसे घर की छत से नीचे फेंक दिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता 26 वर्षीय तीजा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2022 में मुकेश अहिरवार नामक युवक से हुई थी. दोनों की मुलाकात एक मंदिर में हुई थी, जहां मुकेश ने उसे जिंदगीभर साथ निभाने और देखभाल करने का वादा किया था. शुरुआती एक साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद मुकेश का व्यवहार अचानक बदल गया.
पहले की पिटाई, फिर जबरन संबंध बनाने का डाला दबाव
तीजा के अनुसार, पति अब अक्सर घर से लंबे समय तक गायब रहता था और वापस आने पर उसके साथ मारपीट करता था. बीते सोमवार को जब मुकेश घर लौटा, तो उसने पहले तो तीजा की पिटाई की और फिर जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. अगले दिन यानी मंगलवार को उसने दोबारा ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन इस बार तीजा ने सख्ती से विरोध किया. इससे नाराज होकर मुकेश और उसके माता-पिता ने मिलकर उसे दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया.
महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
स्थानीय लोगों ने महिला की चीखें सुनीं और जब मौके पर पहुंचे तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी. पड़ोसियों ने तुरंत उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पीड़िता की हालत स्थिर
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत अब स्थिर है और मामले की जांच चल रही है. मऊरानीपुर थाने के एक अधिकारी ने कहा, “घटना की जांच की जा रही है. साक्ष्यों और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और वैवाहिक अत्याचार के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.





