Begin typing your search...

जीजा जी से नाराज हुई साली साहिबा! 'जूता छुपाने' की रस्म में मुंह मांगा नेग न देने पर दूल्हे राजा की पिटाई

Groom Beaten Viral News: बिजनौर में 'जूता छुपाने' की रस्म में दुल्हे की साली ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की, लेकिन उसके 5 हजार रुपये दिए गए. इसके बाद साली नाराज हो गई और लड़की पक्ष की महिलाएं दूल्हे को भिखारी कहने लगी. इसी बात पर विवाद हो गया और मामला मारपीट कर पहुंच गया. बाद में पुलिस ने आकर दोनों पक्षों को शांत कराया फिर जाकर शागी संपन्न हुई.

जीजा जी से नाराज हुई साली साहिबा! जूता छुपाने की रस्म में मुंह मांगा नेग न देने पर दूल्हे राजा की पिटाई
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 7 April 2025 11:21 AM

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शादी समारोह से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां दुल्हे के स्वागत-सत्कार करने की जगहों लोगों ने उसकी पिटाई कर दी है. अब हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. विवाद जूता चुराई की रस्म के दौरान हुआ तो देखते ही देखते विवाद में बदल गई.

बिजनौर में लड़के और लड़की वाले दोनों में लड़ाई हो गई. दुल्हन की भाई ने 'जूता छुपाने' की रस्म के तहत दुल्हन के परिवार को 50,000 रुपये की मांग की लेकिन दूल्हे ने 5000 हजार ही दिए. बस इसी बात पर बवाल हो गया. लड़के को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा गया.

रस्म में हुई लड़ाई

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के चकराता निवासी मुहम्मद शब्बीर शनिवार को अपने परिवार के साथ बारात लेकर बिजनौर पहुंचा. दोनों पक्ष काफी खुश नजर आ रहे थे. शादी की रस्में निभाई जा रही थीं, लेकिन जब जूता छिपाने वाली रस्म की बारी आई तो स्थिति बिगड़ गई. दुल्हन की भाभी ने शब्बीर के जूते चुरा लिए और उसे वापस पाने के लिए 50 हजार रुपये नेग के तौर पर मांगे. शब्बीर ने 5,000 रुपये दे दिए. इसके बाद दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाएं उसे (शब्बीर) भिखारी कहने लगीं.

कमरे में बंद करके की पिटाई

शब्बीर को भिखारी कहने पर दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई. विवाद काफी बढ़ गया है और शादी को भूलकर दोनों परिवार एक-दूसरे से लड़ने लगे. शब्बीर के परिवार ने बताया कि, दुल्हन के परिवार ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लाठी-डंडों से पीटा.

दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि जब शब्बीर के परिवार ने उनसे उपहार में मिले सोने की गुणवत्ता के बारे में पूछा, तभी बात बिगड़ गई. भाभी ने कहा, शब्बीर के परिवार ने उनसे पूछा कि वे किसको अधिक प्राथमिकता देते हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लड़की से ज्यादा पैसे प्यारे हैं. लड़ाई होने के बाद पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराना और फिर जाकर शादी हुई. हालांकि पूरा माहौल खराब होने की वजह से काफी लोगों को मूड भी खराब नजर आया.

UP NEWS
अगला लेख