Begin typing your search...

इंजीनियर पति बनाता है अश्लील वीडियो, लोकेशन करता है ट्रेस, पुलिस के पास पहुंची महिला; जानें पूरा मामला

बरेली की एक महिला ने अपने इंजीनियर पति पर मानसिक, शारीरिक और डिजिटल उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर न केवल मारपीट की, बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया और मोबाइल में लोकेशन ट्रैकर लगाकर निगरानी की. गर्भावस्था के दौरान भी उसे सहारा नहीं मिला. अब महिला ने थक-हारकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है.

इंजीनियर पति बनाता है अश्लील वीडियो, लोकेशन करता है ट्रेस, पुलिस के पास पहुंची महिला; जानें पूरा मामला
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 7 April 2025 7:39 AM IST

बरेली की एक महिला ने अपने इंजीनियर पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल उसकी ज़िंदगी को नर्क बनाने में किया गया. पति ने मोबाइल में लोकेशन ट्रैकर लगाया, लगातार निगरानी की और यहां तक कि उसकी निजता भंग करते हुए अश्लील वीडियो बना डाले. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने मानसिक और लैंगिक उत्पीड़न की सारी सीमाएं लांघ दीं.

पीड़िता का कहना है कि शादी के समय उसके घरवालों ने करीब दस लाख रुपये खर्च किए, लेकिन कुछ समय बाद ही पति ने अतिरिक्त दस लाख और एक कार की मांग शुरू कर दी. जब इस मांग का विरोध हुआ, तो शोषण का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें अपमान, धमकी और शारीरिक हिंसा शामिल थी. दहेज की यह मांग, रिश्तों की बुनियाद को ही तोड़ने लगी.

गर्भावस्था में भी नहीं मिला सहारा

महिला ने बताया कि वह जब गर्भवती हुई, तब भी पति का रवैया नहीं बदला. बच्चे के जन्म का खर्च तक उसके भाई को उठाना पड़ा. इसी दौरान पति की बेरुखी और क्रूरता और बढ़ गई. हद तो तब हो गई जब उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया गया.

पुलिस से की शिकायत

पति द्वारा किए गए लगातार उत्पीड़न, निगरानी और सार्वजनिक बदनामी की धमकियों से तंग आकर, महिला ने जब पुलिस का सहारा लिया तो पारिवारिक झगड़े की आड़ में कार्रवाई टाल दी गई. यहां तक कि परिवार वालों ने भी उसे अकेला छोड़ दिया. उसे न नौकरी करने दी जाती है, न कोई सहारा मिला अब वह पूरी तरह से सिस्टम और कानून की तरफ देख रही है. आरोप है कि महिला को उसका पति कहीं भी नौकरी नहीं लगने देता है.

पुलिस कर रही जांच

थाना किला में दर्ज की गई रिपोर्ट के बाद अब पुलिस जांच की बात कह रही है. यह मामला सिर्फ घरेलू हिंसा का नहीं, बल्कि महिला की डिजिटल और व्यक्तिगत आज़ादी के हनन का भी है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि वह जब भी किसी चीज की मांग करती है तो उसका पति उसके मुंह पर सिगरेट का धुआं फेंक देता है.

crime
अगला लेख