Manasi Ghosh बनीं 'इंडियन आइडल सीजन' 15 की विनर, बताई 25 लाख रुपये कहां करेगी खर्च
सोनी टीवी ने एक्स हैंडल पर मानसी की एक तस्वीर शेयर की और खबर की अनाउंसमेंट हुई कि मानसी घोष 'इंडियन आइडल सीजन' 15 की विनर बन गई है. इस दौरान उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बात विश्वास ही नहीं हो रहा कि वह विनर बन गई है.

मानसी घोष (Manasi Ghosh) को सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन' 15 (Indian Idol season 15) का विनर अनाउंस किया गया है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की प्राइस मनी भी अपने नाम की. उन्होंने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराकर इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम की. 'इंडियन आइडल' के सीजन 15 को आदित्य नारायण ने होस्ट किया और जज थे श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह. शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन, मीका सिंह खास गेस्ट मौजूद थे.
सोनी टीवी ने एक्स हैंडल पर मानसी की एक तस्वीर शेयर की और खबर की अनाउंसमेंट हुई, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'हफ़्तों के संगीत, जादू और पलों के बाद - मानसी ने सिर्फ़ एक खिताब ही नहीं जीता, उसने लाखों लोगों का दिल जीता है. मानसी ने बताया कि वह जीती हुई धनराशि का राशि का कुछ हिस्सा अपने संगीत और अपनी कार पर खर्च करना चाहती है. जीत के बाद मानसी ने कहा कि उन्हें अभी भी इस बात का अहसास नहीं है कि उन्होंने शो जीत लिया है.
हम सभी वाकई बहुत खुश हैं
मानसी ने इससे पहले 'सुपर सिंगर' सीजन 3 में सेकंड रनरअप रही थी. 'इंडियन आइडल' जीतने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा , 'मेरा परिवार फिनाले के लिए यहां था. वे रो रहे थे और मेरे लिए चीयर्स कर रहे थे. मैं बिलकुल भी नहीं समझ पा रही थी, शुरू में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन हम सभी वाकई बहुत खुश हैं. ज़िंदगी एक अच्छे तरीके से बदल गई है. यह एक नेशनल मंच है, इसलिए मुझे हर जगह से बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला.'