Begin typing your search...

प्रेयरमीट में भड़की Jaya Bachchan, फोटो लेने आई फैन का झटका हाथ, यूजर्स ने कहा - बहुत घमंडी है

इसमें कोई नई बात नहीं है कि जया बच्चन को उनके गुस्सैल स्वाभाव के लिए जाना जाता है. एक बार फिर जया भड़क गई लेकिन इस बार उनके गुस्से का शिकार पैपराजी ने बल्कि एक बुजुर्ग महिला हुई है. जब वह उनके पास तस्वीर लेने आई थी. इस वीडियो के बाद जया की आलोचना हो रही है और लोग उन्हें घमंडी महिला बता रहे हैं.

प्रेयरमीट में भड़की Jaya Bachchan, फोटो लेने आई फैन का झटका हाथ, यूजर्स ने कहा - बहुत घमंडी है
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 April 2025 6:30 AM IST

रविवार को जब बॉलीवुड जगत के लोग दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. जहां बॉलीवुड की कई हहस्तियां पहुंची जिसमें एक जया बच्चन भी है. अब उनका सोशल मीडिया पर एक तूफानी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक बुजुर्ग से जरा सा टच करने पर भीड़ गई. फिल्मीज्ञान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में जया बच्चन इवेंट प्लेस पर खड़ी दिखाई दे रही हैं, तभी अचानक हरी साड़ी पहनी एक बुजुर्ग महिला उनके कंधे पर थपथपाती है.

चौंककर जया ने तुरंत मुड़कर महिला का हाथ पकड़ा और उसे तेजी से एक तरफ खींच लिया. जब उन्होंने एक आदमी को देखा, जो शायद महिला का पति था, तो उनकी चिड़चिड़ाहट और भी स्पष्ट हो गई, जो अपने फोन पर बातचीत का वीडियो बना रहा था. इस दौरान साफतौर से जया स्पष्ट रूप से गुस्से में दिखीं और चलने से पहले कुछ सख्त बातें कही. यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गई, और यूजर्स उनकी प्रतिक्रिया को लेकर बंटे हुए थे.

यह घमंडी महिला

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि वे एक दूसरे को जानते हैं. जबकि वह पीछे मुड़ती है और वे दोनों मुस्कुरा रहे हैं. भले ही वह असभ्य है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह यहां ऐसा ही कर रही है.' दूसरे ने लिखा, 'तारीफ के काबिल हैं अमिताभ बच्चन जो इस घमंडी महिला को इतने सालों से झेल रहे हैं.' एक यूजर ने जया के लिए कॉमेंट्स सेक्शन में लंबा नोट ही लिख दिया, 'मुझे नहीं पता कि लोग फेमस सेलेब्रिटी के लिए पागल क्यों हो जाते हैं? मैं इस घमंडी महिला से अक्सर लिफ्ट में मिलता रहा हूं और मैंने कभी उसकी तरफ़ नहीं देखा। मेरा विश्वास करो, इन फेमस सेलेब्रिटी के पास हमें, अपने फैंस को, अपने देश को और शाहरुख़, सलमान, आमिर, रणबीर, अक्षय, ऋतिक, अमिताभ, आदि सहित मानवता को देने के लिए कुछ भी नहीं है. वे ठीक से बोलना भी नहीं जानते.'

पति के बिना पहुंची जया

प्रेयरमीट में बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, जिनमें आमिर खान, फरहान अख्तर, राकेश रोशन, नील नितिन मुकेश, ईशा देओल, कृषिका लुल्ला और सिंगर सोनू निगम भी थे. जहां मनोज कुमार अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पवन हंस शमशान घाट पहुंचे थे. वहीं जया इस मौके एक साधारण सफ़ेद चूड़ीदार सेट पहने अपने पति अमिताभ के बिना ही पहुंची थी.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख