फैन ने Kangana Ranaut को तोहफे में दी कांजीवरम साड़ी, एक्ट्रेस ने कहा- बेकार की ट्रॉफियों से यह बेहतर
कंगना को तोहफे में साड़ी देने वाली ने आगे लिखा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि कोई और इस भूमिका के साथ उस तरह न्याय नहीं कर सकता था जैसा आपने किया.

कंगना रनौत ने बताया है कि उन्हें उनकी हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' देखने वाले एक फैन से एक साड़ी मिली है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने इसे बेकार की ट्रॉफियां पाने से कहीं बेहतर बताया. कंगना ने जय श्री राम परिषद के निदेशक एलएन नित्यानंदम से मिला एक लैटर शेयर किया.
लैटर के एक हिस्से में लिखा था, 'मुझे हाल ही में आपकी फिल्म 'इमरजेंसी' देखने का अवसर मिला, और मैं कहना चाहूंगी कि मैं इससे बहुत प्रभावित हुई...भले ही कुछ पहलुओं को सेंसर किया गया हो या कम करके आंका गया हो, लेकिन जो दिखाया गया वह इतिहास के उस काले दौर की गंभीरता को व्यक्त करने के लिए काफी था.'
जो आपने किया वो कोई और नहीं कर सकता
कंगना को तोहफे में साड़ी देने वाली ने आगे लिखा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि कोई और इस भूमिका के साथ उस तरह न्याय नहीं कर सकता था जैसा आपने किया. मेरी सराहना के एक विनम्र टोकन के रूप में, कृपया इस कांजीवरम सिल्क साड़ी को मेरे आभार और सम्मान के प्रतीक के रूप में स्वीकार करें.'
मैं आपसे मिलना चाहूंगी
नोट के अंत में लिखा गया, 'आपकी फीयरलेस स्टोरी कहने की कला में राजनीतिक धारणाओं को नया आकार देने की शक्ति है, और मैं इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय को प्रकाश में लाने में आपके दृढ़ निश्चय की गहराई से तारीफ करती हूं. अगर मौका मिला, तो मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहूंगी आपके प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं.'
इंदिरा गांधी पर बनी 'इमरजेंसी'
फैंस ने कंगना को आखिरी बार 'इमरजेंसी' में देखा था, जिसमें उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'इमरजेंसी' उस दौर को दिखाती है जब इंदिरा गांधी ने 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं.