ये तो क्रेजी हो गया.... बैरिकेड लांघकर स्टेज पर पहुंचे पाजी, Honey Singh के डोप-शोप पर स्टेज पर लगाई आग, देखें VIDEO
हनी सिंह ने कोलकाता कॉन्सर्ट में धूम मचा दी. जहां ऑडियंस ने जमकर डांस और एन्जॉय किया. इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर एक पाजी रैपर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी एनर्जी देख सभी हैरान हैं.

हनी सिंह ने अपने ब्लॉकबस्टर मिलियनेयर इंडिया टूर के दौरान मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में धूम धमाचा. उन्होंने अपने 10 सिटी इंडिया टूर में आखिरी बार कोलकाता में कॉन्सर्ट किया. स्टेज पर हनी सिंह की एनर्जी देखने लायक थी. अपने बेहतरीन मूव्स, स्टाइलिश आउटफिट और ओजी गाने से उन्होंने ऑडियंस को डांस करने पर मजबूर कर दिया. रैपर का कॉन्सर्ट एक दम पावर पैक था.
इसके अलावा, आईपीएल के क्रिकेटर्स भी इवेंट में एन्जॉय करते हुए नजर आए. इस इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पगड़ी पहने शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख सभी हैरान हो गए. इस पर कुछ लोगों ने कहा ये तो क्रेजी हो गया.
डोप-शोप पर थिरके पाजी
कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने ऑडियंस में डांस कर रहे एक ओल्ड एज शख्स को मंच पर बुलाया, जहां व्यक्ति बैरिकेड को लांघकर स्टेज पर जाता है. जहां उन्होंने हनी सिंह के साथ डोप शोप गाने पर डांस किया. अंकल को डांस करते हुए देथ ऑडियंस ने जमकर तालियां बजाई. अपनी उम्र के बावजूद उनका जोश देखने लायक था.
हनी सिंह ने भी शेयर किया वीडियो
इस कॉन्सर्ट का वीडियो खुद हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- माय फोरएवर यंग फैंस. वीडियो के कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है. जहां एक यूजर ने लिखा 'अंकल अपनी उम्र में भी इतने फिट हैं. वहीं, दूसरे ने कहा ' क्या एनर्जी है'.
ये क्रिकेटर भी हुए शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर आईपीएल के बीच टाइम निकालकर हनी सिंह के कॉन्सर्ट में पहुंचे. इनमें वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे और अनुकूल रॉय थे. कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने सभी क्रिकेटर्स की तारीफ की. साथ ही, कोरबो, लोरबो, जितबो भी बोलेते हुए दिखे.