स्क्रीन पर फिर दिखी दीप-वीर की केमिस्ट्री, एक्ट्रेस ने किस कर Ranveer पर लुटाया प्यार, देखें Video
फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि दीपिका और रणवीर सिंह स्क्रीन पर एक-साथ नजर आए. दीप-वीर को एक-साथ देख फैंस ने उन्हें बेस्ट और क्यूट कपल का टैग दिया है. बेटी दुआ के बाद दोनों का यह पहला एड है.

पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्क्रीन पर एक-साथ नजर आए, जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं. दरअसल दोनों एयर कंडीशनर के नए एड में दिखे. जहां ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर दीपिका और रणवीर सिंह का यह वीडियो शेयर किया है.
यह एड एसी का है, जिसमें रणवीर एसी की तारीफ करते हैं, लेकिन दीपिका कहती हैं कि पार्टी में तो सब उनके खाने की तारीफ कर रहे थे. साथ ही, बड़े शौक से कहानी भी सुन रहे थे. इस पर रणवीर ने बताया कि सब उनके एसी के फैन हो गए थे. इस पर दीपिका गुस्सा हो जाती है और कहती है, इसलिए ही लिया था न ये एसी. तो रणवीर कहते हैं कि यह एसी मैंने तुम्हारे लिए खरीदा है. इसके बाद दीपिका उन्हें किस करती हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. जहां एक यूजर ने कहा ' बहुत प्यारी जोड़ी है, भगवान भला करे.' वहीं, दूसरे ने कमेंट में लिखा ' दीपवीर साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.' तीसरे यूजर ने कहा ' मैम आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. आखिर में जिस तरह से वह उन्हें किस करती हैं. वह बहुत बढ़िया है.'
दीपिका-रणवीर की लव लाइफ
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी फिल्म राम-लीला से शुरू हुई, जहां शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. करीब 5 साल डेट करने के बाद साल 2018 में रणवीर और दीपिका ने शादी रचाई. इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम दुआ है.
दीपिका-रणवीर का वर्क प्रोफाइल
दीपिका को आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं, दूसरी ओर सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें आदित्य धर की इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म और डॉन 3 शामिल है.