'...नाम मिटा दो बाबर का', पहले दरगाह पर फहराए भगवा झंडे फिर आपत्तिजनक नारे; प्रयागराज में रामनवमी पर बवाल- VIDEO
रामनवमी के अवसर पर प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े तीन युवक दरगाह की छत पर चढ़ गए और भगवा झंडा फहराते हुए जोरदार नारेबाजी की. झंडे पर 'ॐ' का प्रतीक भी बना हुआ था.

रामनवमी के अवसर पर प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े तीन युवक दरगाह की छत पर चढ़ गए और भगवा झंडा फहराते हुए जोरदार नारेबाजी की. झंडे पर 'ॐ' का प्रतीक भी बना हुआ था.
इस घटना की अगुवाई कर रहे मनेंद्र प्रताप सिंह ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया और दावा किया कि सालार मसूद एक आक्रांता था, इसलिए प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थल पर उसकी दरगाह नहीं होनी चाहिए. उन्होंने दरगाह को गिराने और उस स्थान को हिंदू धर्मावलंबियों को सौंपने की मांग की.
हंगामे से पहले संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा था. घटना प्रयागराज शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर सिकंदर क्षेत्र में स्थित दरगाह पर घटी. हंगामे के दौरान अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारी वहां से फरार हो गए. डीसीपी कुलदीप गुनावत ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें दिखने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
कानपुर में शोभायात्रा के दौरान जूता फेंकने पर बवाल
कानपुर में रामनवमी के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर जूता फेंक दिया. जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा के मार्ग को लेकर पुलिस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो रही थी. इसी बीच भीड़ में से किसी ने अचानक पुलिसकर्मियों की ओर जूता फेंका, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभालने की कोशिश की और भीड़ को शांत किया. पुलिस ने घटना की जाच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.
वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में भी पहली बार शोभायात्रा निकाली जा रही है हालांकि वहां फिलहाल सब कुछ अभी तक सही चल रहा है.