Disha Patani हाउस फायरिंग के आरोपियों को बताया शहीद, गोल्डी बरार गैंग का अल्टीमेटम-'माफी नहीं मिलेगी'
दिशा पटानी हाउस फायरिंग केस लगातार सुर्खियों में है. ताज़ा घटनाक्रम में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों को गोल्डी बरार गैंग ने 'शहीद' करार दिया है. यही नहीं, गैंग ने अल्टीमेटम देते हुए साफ कहा है कि इस मामले में किसी को माफ नहीं किया जाएगा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना ने पूरे देश को चौंका दिया था. इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी. 12 सितंबर की शाम को बरेली में दिशा पाटनी के पैतृक घर के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए जांच तेज की और पांच दिन बाद ही आरोपियों का सुराग लगाकर गाजियाबाद में मुठभेड़ की. इसमें दोनों शूटर मारे गए. अब इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है. गैंग के सक्रिय सदस्य रोहित गोडारा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर दो आरोपियों की मुठभेड़ में हुई मौत पर शोक जताया है और उन्हें “शहीद” तक कह दिया.
मुठभेड़ में ढेर, गैंग ने बताया ‘शहीद’
17 सितंबर को गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें रविंद्र उर्फ कुल्लू और अरुण नाम के दो आरोपियों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि ये दोनों वही शख्स थे जिन्होंने 12 सितंबर को बरेली स्थित दिशा पाटनी के पुश्तैनी घर के बाहर गोलियां चलाई थीं. लेकिन गैंग से जुड़े रोहित गोडारा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इनकी मौत ‘बहुत बड़ी क्षति’ है और इन्हें शहीद के तौर पर याद किया जाएगा.
धर्म के नाम पर जारी धमकियां
रोहित गोडारा ने अपनी पोस्ट में सीधे तौर पर लिखा कि 'एक ओर आप सनातन की बात करते हैं और दूसरी ओर उन लोगों को मारते हैं जो सनातन के लिए खड़े हैं. यह न्याय नहीं है.' इसके अलावा उसने साफ चेतावनी भी दी कि चाहे सामने वाला कितना ही ताकतवर क्यों न हो, गैंग उसे नहीं छोड़ेगा.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी गैंग के ही सदस्य वीरेंद्र चारण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए दिशा पाटनी और बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों को धमकाया था. उसने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और अगर आगे भी किसी ने धर्म और संतों का अपमान किया तो उन्हें जिंदा घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.
जांच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती
अब सवाल यह है कि आखिर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके साथी धर्म के नाम पर लगातार सोशल मीडिया से दहशत क्यों फैला रहे हैं. पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए यह नई चुनौती है क्योंकि यह गिरोह सिर्फ अपराध ही नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल करके भी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. दिशा पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी से शुरू हुई यह कहानी अब गैंग की धमकियों और मुठभेड़ों तक पहुंच चुकी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.