Begin typing your search...

कौन था वो पांचवां शूटर जो दिशा पाटनी के घर पर करने जा रहा था फायरिंग, लेकिन रास्ते में ही...

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि हमला कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के इशारे पर हुआ. चार शूटरों में से दो एनकाउंटर में मारे गए जबकि बाकी फरार हैं. 2500 सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सुरागों से गैंग की साजिश बेनकाब हुई. पुलिस का दावा है कि जल्द सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कौन था वो पांचवां शूटर जो दिशा पाटनी के घर पर करने जा रहा था फायरिंग, लेकिन रास्ते में ही...
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 18 Sept 2025 2:55 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग अब किसी सामान्य वारदात से कहीं बड़ी साजिश में बदल चुकी है. जांच में साफ हो गया है कि इस हमले के पीछे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का हाथ था. विदेश में बैठे इन अपराधियों ने अपने हैंडलर के जरिए शूटरों को भेजा. मकसद सिर्फ गोलियों की गूंज से दहशत फैलाना और हाई-प्रोफाइल टारगेट के जरिए संदेश देना था.

पुलिस की जांच में सामने आया कि 11 सितंबर को चार शूटर बरेली पहुंचे थे. होटल में रुकने के बाद उन्होंने दिशा पाटनी के घर की रेकी की. अगले दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इनमें से अरुण और रविंद्र एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं, जबकि नकुल और विजय अब भी फरार हैं. एक नाबालिग शूटर का नाम भी सामने आया है, जिसे सीसीटीवी में देखा गया लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

कौन था पांचवां शख्स?

जांच में पुलिस को यह बड़ा सुराग मिला है कि हमले में एक पांचवां शख्स भी शामिल था और वह नाबालिग था. यह नाबालिग शूटर पेट्रोल पंप की CCTV फुटेज में नजर आया. वह बाकी शूटरों की मदद कर रहा था और वारदात से पहले उनके साथ मूवमेंट में दिखा. हालांकि, अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश लगातार जारी है. अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग की भूमिका लॉजिस्टिक सपोर्ट और रेकी में ज्यादा रही, जबकि फायरिंग मुख्य रूप से रविंद्र ने की थी. यानी कुल मिलाकर इस साजिश में 5 लोग सीधे तौर पर शामिल थे 4 शूटर और 1 नाबालिग साथी.

क्यों चुना गया दिशा पाटनी का घर?

पुलिस सूत्र बताते हैं कि गैंगस्टर बॉलीवुड और बिजनेस जगत में खौफ कायम करना चाहते थे. दिशा पाटनी जैसी हाई-प्रोफाइल एक्ट्रेस का घर चुनना इसी रणनीति का हिस्सा था. हमला करने के तुरंत बाद गिरोह ने इंटरनेट मीडिया पर जिम्मेदारी भी ली और बॉलीवुड को खुलेआम धमकाने की कोशिश की.

सीसीटीवी से मिले पुख्ता सबूत

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस केस में 2500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें शूटर रविंद्र के लाल जूते उनकी पहचान का सबसे बड़ा सबूत बने. बाइक सवार शूटर कई लोकेशनों पर कैमरे में कैद हुए. जांच एजेंसियों ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की मदद से 515 बदमाशों की एल्बम तैयार कर तुलना की और हमलावरों की पहचान की.

परिवार और विवाद की कड़ी

दिशा पाटनी भले ही मुंबई में रहती हैं, लेकिन बरेली स्थित घर में उनके माता-पिता और बहन खुशबू पाटनी रहते हैं. जुलाई में खुशबू और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ को लेकर विवाद छिड़ा था. गिरोह ने इसी विवाद को बहाना बनाकर हमला कराया और सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के अपमान का हवाला देते हुए जिम्मेदारी ली.

पुलिस का कड़ा ऐक्शन

फायरिंग के बाद छह पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें चार एसपी शामिल थे. शुरुआती 24 घंटों में ही पुलिस को शूटरों की लोकेशन के पुख्ता सुराग मिले. दो अपराधियों का एनकाउंटर हो चुका है, जबकि बाकी फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गिरोह की पूरी साजिश का भंडाफोड़ होगा.

crime
अगला लेख