Begin typing your search...

बेहद डराने वाला था....ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद Disha Patani के पिता का बयान, बोले- हम सब दहशत में थे

घटना के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोलीबारी से पूरा परिवार सहम गया. उन्होंने बताया, 'फायरिंग इतनी जोर से हुई कि हमारी नींद खुल गई. जब बाहर आने की कोशिश की तो आड़ लेकर खुद को बचाया.

बेहद डराने वाला था....ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद Disha Patani के पिता का बयान, बोले- हम सब दहशत में थे
X
( Image Source:  Instagram : dishapatani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2025 9:08 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और उनकी बहन खुशबू पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. घटना शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दिशा के घर को निशाना बनाते हुए 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं. गनीमत रही कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन पूरे परिवार के लोग दहशत में आ गए.

इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने ली है. गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर न सिर्फ हमले की पुष्टि की, बल्कि इसे एक 'ट्रेलर' बताते हुए चेतावनी भी दी. उसने लिखा कि यह हमला खुशबू पाटनी द्वारा संतों और सनातन धर्म के बारे में की गई टिप्पणी का बदला है. पोस्ट में कहा गया, 'जो हमारे धर्म और संतों के खिलाफ बोलेगा, उसके घर पर ठायं-ठायं होगी. इसने हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान किया था यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है.'

पिता जगदीश पाटनी का बयान

घटना के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोलीबारी से पूरा परिवार सहम गया. उन्होंने बताया, 'फायरिंग इतनी जोर से हुई कि हमारी नींद खुल गई. जब बाहर आने की कोशिश की तो आड़ लेकर खुद को बचाया. लगभग 8-10 राउंड फायरिंग हुई..हम सब डरे हुए थे.' उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने तत्परता दिखाई और पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाई. पुलिस ने घर को घेर लिया है, बाहर गार्ड्स लगाए गए हैं और हर तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने कोई कोताही नहीं बरती है. जबसे उन्हें घटना की जानकारी मिली है, वे लगातार वर्किंग मोड में हैं.'

जगदीश पाटनी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रोहित गोदारा के पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने फेसबुक पर वह पोस्ट पढ़ा है, लेकिन इस पर यकीन करना मुश्किल है. उनके अनुसार, सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी या पोस्ट कर देता है. संविधान में सबको बोलने का अधिकार है. ऐसे में हर चीज को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता फिर भी जो हुआ, वह बेहद डराने वाला था.'

हमले के पीछे की वजह

रोहित गोदारा ने अपने वायरल पोस्ट में साफ लिखा कि यह हमला खुशबू पाटनी के कारण किया गया है. उसका आरोप है कि खुशबू ने प्रसिद्ध संतों प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, और इसी का बदला लेने के लिए फायरिंग की गई. बरेली में पाटनी परिवार के घर पर हुई गोलीबारी ने सनसनी फैला दी है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी है, वहीं सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा की धमकी भरी पोस्ट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है.

bollywood
अगला लेख