Begin typing your search...

Bigg Boss 19 में इस वीकेंड Salman Khan की जगह लेंगी Farah Khan, घरवालों को सुनाएंगी खरी-खोटी!

अब सबसे बड़ा अपडेट ये है कि इस हफ्ते शो की कमान फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के हाथों में होगी. फराह खान अपने स्पष्ट बोलने के अंदाज़ और बेबाक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वे घरवालों को बिना लाग-लपेट के आईना दिखाएंगी.

Bigg Boss 19 में इस वीकेंड Salman Khan की जगह लेंगी Farah Khan, घरवालों को सुनाएंगी खरी-खोटी!
X
( Image Source:  Instagram : farahkhankunder )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Sept 2025 4:51 PM

'बिग बॉस 19' इस बार शुरू से ही दर्शकों के लिए तमाशा और ड्रामा से भरपूर रहा है. शो में इस बार सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि इन्फ्लुएंसर्स, सोशल वर्कर्स और यहां तक कि पॉलिटिशियन भी शामिल हैं. यही वजह है कि घर के अंदर हर दिन नए झगड़े, दोस्ती, साज़िश और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. जैसा कि हर सीजन में होता है, वीकेंड का वार सबसे बड़ा हाईलाइट बना हुआ है. इस एपिसोड में सलमान खान घरवालों के हफ्तेभर के व्यवहार और गेम पर बात करते हैं, उनकी क्लास लगाते हैं और साथ ही हल्की-फुल्की मस्ती भी करते हैं. दर्शकों के लिए यह हिस्सा हमेशा खास रहा है. लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है.

दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हैं, ऐसे में शो के मेकर्स ने तय किया है कि उनकी जगह पर कुछ गेस्ट होस्ट आएंगे जो शो को खास अंदाज़ में आगे बढ़ाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, 'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइज़ी से जुड़े अरशद वारसी और अक्षय कुमार को पहले ही स्पेशल एपिसोड की होस्टिंग के लिए तय किया जा चुका है. दोनों ने शो की रिकॉर्डिंग का हिस्सा बनकर फैंस को अलग ही मज़ा दिया है.

फराह खान करेंगी होस्ट

अब सबसे बड़ा अपडेट ये है कि इस हफ्ते शो की कमान फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के हाथों में होगी. फराह खान अपने स्पष्ट बोलने के अंदाज़ और बेबाक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वे घरवालों को बिना लाग-लपेट के आईना दिखाएंगी और किसी को भी बख्शेंगी नहीं. फराह की तेज़तर्रार बातों और चुटीले अंदाज़ से दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा. साथ ही, उनकी मौजूदगी घरवालों के लिए भी एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि वे सबके गेम की सच्चाई सामने रखने वाली हैं.

इन कंटेस्टेंट्स की लगेगी क्लास

खबर है कि इस वीकेंड फराह खान खासतौर पर नेहल चुडासमा, कुनिक्का सदानंद, बसीर अली और अमाल मलिक की क्लास लगाने वाली हैं. वजह है कि इन चारों ने घर के अंदर अपने गेम और बयानों से कई बार विवाद खड़ा किया है. फराह उनसे सख्ती से सवाल पूछेंगी और यह बताएंगी कि उनकी हरकतें दर्शकों को कैसी लग रही हैं.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख