Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : Nehal Chudasama ने लगाया Amaal Malik पर 'ब्रेस्ट' छूने का आरोप, यूजर्स ने लगाई ब्यूटी क्वीन की क्लास

फिलहाल, मामला बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां नेहल अपने आरोपों पर अड़ी हुई हैं, वहीं अमाल ने अपनी सफाई में बार-बार कहा है कि उनकी कोई गलत नीयत नहीं थी.

Bigg Boss 19 : Nehal Chudasama ने लगाया Amaal Malik पर ब्रेस्ट छूने का आरोप, यूजर्स ने लगाई ब्यूटी क्वीन की क्लास
X
( Image Source:  X : Commentary account )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Sept 2025 11:17 AM IST

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नए ड्रामे और विवाद देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को खेले गए कैप्टेंसी टास्क में एक ऐसा बवाल मचा जिसने पूरे घर का माहौल हिला दिया और सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी. इस टास्क के दौरान हुए घटनाक्रम में मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक पर मॉडल और एक्स-ब्यूटी क्वीन नेहल चुडासमा ने गंभीर आरोप लगाए. कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को दो टीमों में बांटा गया था.

नियम के मुताबिक एक टीम को ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखना था जबकि दूसरी टीम के खिलाड़ी को उस लिखे हुए हिस्से को डस्टर से मिटाना था. इसी दौरान हल्की-फुल्की नोकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. एक तरफ नेहल चुडासमा और अरमान मलिक के बीच छोटे-मोटे धक्के हुए. इस दौरान अमाल बार-बार 'सॉरी' कहते भी नजर आए, ताकि मामला शांत हो जाए. दूसरी तरफ बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में हाथापाई करने लगे. हालात बिगड़ते देख घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा.

नेहल ने लगाया अमाल पर आरोप

इसी हंगामे के बीच अचानक नेहल चुडासमा जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उन्होंने दावा किया कि धक्का-मुक्की के दौरान अमाल मलिक ने उनके ब्रेस्ट छुए. इस आरोप से पूरा घर हैरान रह गया. अमाल ने तुरंत हाथ जोड़कर सफाई दी और कहा कि उनकी कोई गलत नीयत नहीं थी, यह सब खेल के दौरान अनजाने में हुआ. वह बार-बार माफी मांगते रहे और नेहल को शांत करने की कोशिश करते रहे. लेकिन नेहल मानने को तैयार नहीं हुईं वह लगातार रोती रहीं और अपनी बात फरहाना भट्ट के सामने भी दोहराई.

सोशल मीडिया पर बवाल

जैसे ही एपिसोड ऑन-एयर हुआ, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. बड़ी संख्या में दर्शकों ने अमाल का पक्ष लिया और नेहल को कठघरे में खड़ा कर दिया. कई यूजर्स ने कहा कि अमाल ने जानबूझकर कुछ नहीं किया, फिर भी वह शर्मिंदा होकर बार-बार माफी मांगते रहे. एक एक्स यूज़र ने लिखा, 'भाई ने तो कुछ भी नहीं किया, लेकिन #NehalChudasama रोने लगी और उस पर बदतमीज़ी का आरोप लगाने लगी. अमाल की कोई गलती नहीं थी, फिर भी उसने कई बार माफ़ी मांगी. महिला/पीड़ित कार्ड ऐसे खेल रही है जैसे कोई रणनीति हो.'

दूसरे ने कहा, 'तो सबके हिसाब से ये ठीक है?! मुझे अमाल के लिए दुख हो रहा है, बेचारे ने कुछ ग़लत नहीं किया, उसे बहुत गिल्ट हो रही है.' एक अन्य यूज़र ने तो नेहल को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया- #NehalChudasama की हिम्मत कैसे हुई #AmaalMallik के कंधे पर चढ़ने की? क्या नेहल ने अमाल के कंधे पर चढ़ने से पहले उसकी इजाज़त ली थी? क्या यह नेहल द्वारा अमाल का यौन उत्पीड़न नहीं है?. कुछ दर्शकों ने यह भी आरोप लगाया कि कुनिका सदानंद ने ही टास्क के दौरान नेहल को अमाल के कंधे पर चढ़ने का आइडिया दिया था.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख