इसे गोद में 2-3 लड़कियां चाहिए...Nagma Mirajkar को चीट कर रहे हैं Awez Darbaar! कैप्टेंसी टास्क में खुले राज
बसीर की बात पर कंटेस्टेंट अमाल मलिक भी सहमत नज़र आए. उन्होंने भी अवेज़ की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए कहा, 'हमारे लगभग 15-16 कॉमन फ्रेंड्स हैं. ये साहब कहते हैं कि 10 साल से सीरियस रिलेशनशिप में हैं, यहां तक कि घर में प्रपोज़ भी कर चुके हैं.

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड दर्शकों को नए ड्रामे और विवादों से भरपूर एंटरटेन करता है. इस बार घर में चल रहे कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि दो कंटेस्टेंट्स, बसीर अली और अवेज़ दरबार, आपस में बुरी तरह भिड़ गए. 'बिग बॉस' ने इस हफ्ते स्पोर्ट्स डे के रूप में कैप्टेंसी टास्क रखा था. इसमें अभिषेक बजाज और अमाल मलिक कप्तानी की दौड़ में शामिल थे, जबकि टास्क के संचालक बने थे अवेज़ दरबार और उनकी पार्टनर नगमा मिराजकर. सबकुछ मज़ाक-मस्ती से शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि झगड़ा बेहद गंदे स्तर तक पहुंच गया.
टास्क के दौरान बसीर और अवेज़, जो एक ही ग्रुप का हिस्सा थे, आमने-सामने आ गए. बसीर ने अवेज़ से कहा कि उन्हें खेल में निष्पक्ष रहना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवेज़ ने नियमों के खिलाफ काम किया तो वह उन्हें बेनकाब कर देंगे. बसीर ने गुस्से में अवेज़ के निजी जीवन पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, 'अवेज़ के नाम पर मैंने आज तक कुछ नहीं बोला था. लेकिन आज उसने मुद्दा उठाया कि मुझे 2-3 लड़कियां चाहिए. मैं यह लड़की, वो लड़की सबके पास जाता हूं तब मैंने साफ कहा, बाहर तू अपनी गर्लफ्रेंड रखता है, लेकिन गोद में और कितनी लड़कियों को लेकर घूमता है? मेरे पास तेरे सारे किस्से हैं क्या मैं सबके सामने बताऊं?' इस बयान ने पूरे घर का माहौल और भी गरमा दिया.
अमाल मलिक का खुलासा
बसीर की बात पर कंटेस्टेंट अमाल मलिक भी सहमत नज़र आए. उन्होंने भी अवेज़ की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए कहा, 'हमारे लगभग 15-16 कॉमन फ्रेंड्स हैं. ये साहब कहते हैं कि 10 साल से सीरियस रिलेशनशिप में हैं, यहां तक कि घर में प्रपोज़ भी कर चुके हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि ये रोज़ किसी न किसी के डीएम में पाए जाते हैं.' इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया और टास्क पूरी तरह से झगड़े में बदल गया. नतीजा यह निकला कि संचालकों ने अभिषेक बजाज और बसीर अली दोनों को टास्क से अयोग्य घोषित कर दिया.
अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर की जोड़ी
बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले, अवेज़ दरबार ने अपनी पार्टनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि शो में दोनों एक-दूसरे की ताकत बनेंगे. अवेज़ ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम दोनों हमेशा एक-दूसरे की ताकत रहे हैं. नगमा ने मुझे सोशल मीडिया पर चीज़ों को समझने और सही तरीके से इस्तेमाल करने में मदद की. उसके सुझावों को अपनाने के बाद मेरी प्रगति दोगुनी हो गई. मुझे पूरा विश्वास है कि शो में अगर मैं कोई गलती करूंगा तो वह मेरी मदद करेगी और अगर वह कोई गलती करेगी तो मैं उसका साथ दूंगा.'