Begin typing your search...

नहीं रहे Eternal Love फेम एक्टर Yu Menglong, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

यू मेंगलोंग की मौत को लेकर मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं. बताया गया कि 9 सितंबर की रात वह अपने करीब 5-6 दोस्तों के साथ बीजिंग में एक दोस्त के घर डिनर पर गए थे. देर रात करीब 2 बजे वे सोने के लिए अपने कमरे में चले गए और दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया.

नहीं रहे Eternal Love फेम एक्टर Yu Menglong, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत
X
( Image Source:  X : @dramapotatoe )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Sept 2025 9:24 AM

चीनी सिंगर, एक्टर और मॉडल यू मेंगलोंग (Yu Menglong) का निधन हो गया है, वह केवल 37 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को बीजिंग में वह एक बिल्डिंग से गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर फैली. इसके बाद उनकी एजेंसी और मैनेजमेंट टीम ने इस दुखद खबर की पुष्टि की.

टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बेहद दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय कलाकार यू मेंगलोंग का 11 सितंबर को गिरने से निधन हो गया. पुलिस ने जांच के बाद साफ कर दिया है कि इसमें किसी भी तरह की आपराधिक साजिश शामिल नहीं है. हम बस यही चाहते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजन इस कठिन घड़ी में मजबूत बने रहें.'

घटना कैसे हुई?

यू मेंगलोंग की मौत को लेकर मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं. बताया गया कि 9 सितंबर की रात वह अपने करीब 5-6 दोस्तों के साथ बीजिंग में एक दोस्त के घर डिनर पर गए थे. देर रात करीब 2 बजे वे सोने के लिए अपने कमरे में चले गए और दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया. सुबह करीब 6 बजे जब उनके दोस्त वहां से निकलने लगे, तो उन्होंने देखा कि यू कमरे में नहीं हैं. थोड़ी देर बाद नीचे जाकर देखा गया कि उनका शव इमारत के बाहर पड़ा है. उसी समय एक पड़ोसी, जो सुबह अपने कुत्ते को टहला रहा था, वहां से गुज़रा और उसने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद कहा कि यह कोई आपराधिक मामला नहीं है, हालांकि मौत के सही कारणों की जांच अभी भी जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

एक पैपराज़ी की डिलीट हो चुकी पोस्ट में दावा किया गया कि बिल्डिंग की पांचवीं मंज़िल की खिड़की टूटी हुई मिली थी. वहीं, इलाके के एक कर्मचारी ने पुष्टि की कि गिरने वाला व्यक्ति वास्तव में यू मेंगलोंग ही थे. बताया गया कि सुबह 5 बजे के करीब वह पांचवीं मंज़िल से नीचे गिरे और कंक्रीट के फर्श पर गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यू मेंगलोंग का करियर

यू मेंगलोंग ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टैलेंट रियलिटी शो 'माई शो, माई स्टाइल' से की थी. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली शॉर्ट फिल्म “द लिटिल प्रिंस” साल 2011 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय चीनी शो में काम किया, जिनमें शामिल हैं- 'गो प्रिंसेस गो', 'लव गेम इन ईस्टर्न फैंटेसी', 'फ्यूड और 'इटरनल लव' एक्टर होने के साथ-साथ यू मेंगलोंग एक गायक भी थे. उन्होंने कई म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स रिलीज़ किए और अपने गानों से भी लोगों का दिल जीता.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख