पुर्तगाल से चल रही फेसबुक ID और Audio में मिली धमकी! भिवानी कोर्ट और एक्ट्रेस Disha Patani फायरिंग केस के जुड़े तार
Bhiwani Court: पुलिस की जांच में सामने आया कि भिवानी कोर्ट और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली घर पर फायरिंग के आरोपी एक हैं. पुलिस को एक फेसबुक आईडी मिली है, जिसमें दोनों केस में धमकी देने का लिंक मिला है. पुलिस ने जब इस फेसबुक अकाउंट की जांच की तो यह पुर्तगाल से लिंक मिला.

Bhiwani Court: हाल ही में हरियाणा के भिवानी कोर्ट में फायरिंग का मामला सामने आया, जिससे सब घबरा गए थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर भी हमला किया गया था. अब इन दोनों फायरिंग विवाद के तार जुड़ गए हैं. पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
पुलिस ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी लेने वाले एक आरोपी की फेसबुक आई़डी की पहचान की है. इस हैंडल से एक धमकी वाला ऑडियो जारी किया गया और कुछ देर बाद अकाउंट भी बंद कर दिया गया. कहा जा रहा है कि आईडी पुर्तगाल से बनाई गई थी.
फेसबुक आईडी की जांच
पुलिस को पुर्तगाल की फेसबुक आईडी के बारे में पता चला, इसमें एक्ट्रेस और कोर्ट पर फायरिंग दोनों घटना की जानकारी मिलती है. गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने पिछले कुछ महीनों में कई हाई-प्रोफाइल घटनाओं को अंजाम दिया. इनमें से एक प्रमुख घटना भिवानी कोर्ट हत्याकांड है, जिसकी जिम्मेदारी एक फेसबुक अकाउंट से ली गई थी.
भिवानी कोर्ट पर हमला
4 सितंबर को कोर्ट परिसर में फायरिंग की गई थी. अकाउंट पर 'रोहित गोदारा गोल्डी बराड़' नाम का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी इसी अकाउंट से ली गई. पुलिस ने जब इस फेसबुक अकाउंट की जांच की तो यह पुर्तगाल से लिंक मिला.
पुलिस को शक है कि यह गिरोह विदेश में बैठे अपराधियों के जरिए से सोशल मीडिया पर एक्टिव है और भारत में बैठे शूटरों को ऑर्डर कर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. विदेशी नेटवर्क का सामने आने सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती है.
सोशल मीडिया के जरिए रखी जा रही नजर
पुलिस इस मामले की जांच के लिए सोशल मीडिया पर सभी एक्टिविटी पर ध्यान दे रही है. बरेली पुलिस और साइबर सेल की टीमें जानकारियां इकट्ठा कर रही हैं. टीम जल्द ही हरियाणा में जाने वाली है, जिससे केस से जुड़े अन्य सबूत इकट्ठा कर सके. कोर्ट में फायरिंग करने वाले आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि 29 जुलाई को दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के बयान वाले वीडियो पर कई अकाउंट्स से भड़काऊ और धमकी भरे कमेंट किए गए थे. पुलिस ने इन अकाउंट्स की पहचान की है. इनके जरिए गिरोह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.