Rapid Rail की ये 4 अश्लील Reel सोशल में मचा रही बवाल! VIDEO देख यूजर्स को आई हाईवे वाले धाकड़ कांड की याद!
नमो भारत रैपिड रेल से जुड़े चार अश्लील रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में सार्वजनिक जगहों पर आपत्तिजनक हरकतें दिखाई दे रही हैं, जिससे लोगों में गुस्सा है. यूजर्स इन रील्स की तुलना हाईवे पर वायरल हुए धाकड़ कांड से कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से एक वीडियो तेजी से बवाल मचा रहा है जो कि नमो भारत रैपिड रेल का बताया जा रहा है वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं. वीडियो में छात्र और छात्रा का अश्लील हरकत करते हुए दिख रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया से उठा यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैला हुआ है. इस मामले पर कुछ यूजर्स इसे मनोहर लाल धाकड़ कांड से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे वायरल 19 मिनट 34 सेकेंड के अश्लील हवा के जोके से जोड़ रहे हैं आइए इस मामले में जानते हैं अब तक क्या हुआ है?
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
नमो भारत रैपिड ट्रेन में वायरल हुए अश्लील VIDEO ने सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि दो परिवारों की ज़िंदगी को भी हिला कर रख दिया है. इस VIDEO में दिखी छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश, FIR का डर, परिवार की चुप्पी और समाज का दबाव. यह मामला अब एक गंभीर सामाजिक और कानूनी बहस बन चुका है.
गाजियाबाद की रहने वाली यह छात्रा बालिग है और मेरठ रोड स्थित एक संस्थान से BCA की पढ़ाई कर रही है. VIDEO सामने आने के बाद उसे इलाज के बाद परिवार ने दूसरे शहर में रिश्तेदारों के यहां भेज दिया. वहीं VIDEO में दिखा छात्र गाजियाबाद के ही एक कॉलेज से BTech कर रहा है. दोनों एक ही जाट समुदाय से हैं और उनके घरों के बीच महज 3 किलोमीटर की दूरी है.
आत्महत्या की कोशिश के बाद रिश्तेदारों के यहां भेजी गई छात्रा
VIDEO वायरल होने के बाद छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. परिवार के लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया. इलाज के बाद, बदनामी और मानसिक दबाव को देखते हुए परिवार ने उसे दूसरे शहर में रिश्तेदारों के पास भेज दिया. फिलहाल वह कॉलेज भी नहीं जा रही है.
FIR दर्ज, छात्र-छात्रा पर भी कार्रवाई
मुरादनगर थाना पुलिस ने ट्रेन में अश्लील हरकत करने के आरोप में छात्र और छात्रा- दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके अलावा VIDEO को वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर पर भी केस दर्ज किया गया है.
VIDEO वायरल करने वाला ऑपरेटर नौकरी से बर्खास्त
डेनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुश्यंत कुमार ने 22 दिसंबर को मुरादनगर थाने में शिकायत दी. FIR में कहा गया कि '24 नवंबर की शाम करीब 4 बजे, नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच-23 में एक पुरुष और महिला द्वारा अश्लील कृत्य किया गया. ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी.' जांच में सामने आया कि ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने बिना अनुमति के केबिन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया और VIDEO रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया. कंपनी ने 3 दिसंबर को ही उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
परिवार का दर्द: ‘अब और बदनामी नहीं चाहते’
VIDEO सामने आने के बाद परिवार पूरी तरह खामोश है. छात्रा के चाचा ने कैमरे के सामने आए बिना कहा कि हम नहीं चाहते कि यह मामला और फैले. पहले ही बहुत बदनामी हो चुकी है. इसलिए हमने अपनी बेटी को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है. उन्होंने आगे कहा कि 'इतनी बदनामी हो गई है कि गली से गुजरने वाले लोग घर में झांकते हैं. ज़्यादातर समय दरवाज़ा बंद रखते हैं. यह हमारी बच्ची की गलती है, अब हम क्या कर सकते हैं? परिवार को डर है कि FIR के बाद पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तारी कर सकती है.
पड़ोसियों की प्रतिक्रिया: ‘अब शादी करा देनी चाहिए’
पड़ोसियों का कहना है कि परिवार और छात्रा दोनों अच्छे हैं. एक पड़ोसी ने बताया कि 'बेटी पढ़ाई में होशियार थी. VIDEO आने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. परिवार ने बचा लिया. अब उसे कहीं और भेज दिया गया है. एक 55 वर्षीय पड़ोसी ने कहा कि दोनों एक ही समुदाय से हैं. समाज के लोग चाहते हैं कि अब इनकी शादी करा दी जाए, ताकि मामला शांत हो.
छात्रों की राय: VIDEO वायरल करना गलत, करियर बर्बाद होगा
संस्थान के छात्रों ने भी इस पूरे मामले पर चिंता जताई. छात्र अमन चौधरी ने कहा कि लोग बस VIDEO वायरल कर रहे हैं, यह नहीं सोचते कि इससे ज़िंदगियां बर्बाद हो रही हैं. लड़की का करियर खत्म हो जाएगा.” छात्र प्रदीप शुक्ला ने कहा कि 'पब्लिक जगह पर ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए, लेकिन VIDEO वायरल करने वालों की भी जिम्मेदारी बनती है. ऑपरेटर पर और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
शिक्षकों की प्रतिक्रिया: पढ़ाई में थी अव्वल
संस्थान के शिक्षकों का कहना है कि छात्रा पढ़ाई में काफी अच्छी थी. एक शिक्षक ने कहा कि वह हमेशा पढ़ाई पर फोकस करती थी. संस्थान के PRO ने बताया 'मामले की जांच चल रही है. पुलिस जो भी जानकारी मांगेगी, हम सहयोग करेंगे.”
24 नवंबर का VIDEO: ट्रेन में क्या दिखा?
VIDEO 24 नवंबर का बताया जा रहा है, जो मेरठ और मोदी नगर के बीच का है. इसमें दिखता है कि छात्रा कॉलेज यूनिफॉर्म में है, ID कार्ड पहने हुए है और उसके बगल में बैठा युवक पहले उसे किस करता है. इसके बाद दोनों एक चादर के नीचे आपत्तिजनक हरकत करते नजर आते हैं. आसपास की सीटें खाली दिखाई देती हैं, हालांकि पीछे की ओर एक महिला यात्री मौजूद थी.





