Begin typing your search...

दोनों की शादी करवा दो... रैपिड रेल का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद डिप्रेशन में आई लड़की, की आत्महत्या की कोशिश

नमो भारत रैपिड ट्रेन में अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मानवीय संकट अब सबको झकझोर रहा है. वीडियो में दिखने वाली छात्रा गहरे डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या की कोशिश भी की, हालांकि परिवार ने समय रहते उसकी जान बचा ली. पुलिस जांच में छात्रा और छात्र दोनों पर FIR दर्ज हुई, वहीं CCTV फुटेज रिकॉर्ड कर वायरल करने वाले कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. यह मामला अब कानून के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, निजता के अधिकार और सोशल मीडिया की गैर-जिम्मेदार भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

दोनों की शादी करवा दो... रैपिड रेल का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद डिप्रेशन में आई लड़की, की आत्महत्या की कोशिश
X
( Image Source:  X/yadavvikashjnp )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 24 Dec 2025 2:30 PM IST

नमो भारत रैपिड ट्रेन में सामने आए अश्लील वीडियो ने सिर्फ सोशल मीडिया पर सनसनी नहीं फैलाई, बल्कि एक युवा छात्रा की ज़िंदगी को गहरे मानसिक संकट में धकेल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जिस तरह से पहचान, संस्थान और परिवार को सार्वजनिक तौर पर निशाना बनाया गया, उसने इस मामले को महज़ कानून-व्यवस्था से आगे मानसिक स्वास्थ्य, गोपनीयता और सोशल मीडिया की क्रूरता का सवाल बना दिया है.

अब सामने आया है कि वीडियो में दिखने वाली छात्रा गंभीर डिप्रेशन में चली गई, यहां तक कि उसने जान देने की कोशिश भी की. परिवार ने किसी तरह उसे बचाया, इलाज कराया और बदनामी से बचाने के लिए दूसरे शहर रिश्तेदारों के पास भेज दिया. यह पूरा मामला दिखाता है कि एक गलती, एक वीडियो और उसकी बेकाबू वायरलिटी कैसे किसी की पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कौन है वीडियो में दिखने वाली छात्रा?

जांच में सामने आया है कि छात्रा गाजियाबाद की रहने वाली, बालिग है और मेरठ रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट से BCA की पढ़ाई कर रही है. वह मिडिल क्लास परिवार से आती है और पढ़ाई में काफी अच्छी बताई जा रही है. वीडियो सामने आने तक उसका रिकॉर्ड सामान्य और अनुशासित छात्रा का था, लेकिन घटना के बाद उसकी पहचान सार्वजनिक हो गई.

छात्र भी गाजियाबाद का

वीडियो में दिखने वाला युवक भी गाजियाबाद के एक कॉलेज से BTech कर रहा है. दोनों जाट बिरादरी से हैं और उनके घरों के बीच महज 3 किलोमीटर की दूरी है. इस वजह से मामला सिर्फ कानूनी नहीं रहा, बल्कि सामाजिक दबाव और चर्चा का विषय भी बन गया.

FIR दर्ज, छात्रा–छात्र दोनों आरोपी

इस पूरे मामले में मुरादनगर थाने में छात्र और छात्रा दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. साथ ही उस ट्रेन ऑपरेटर पर भी केस दर्ज हुआ, जिसने CCTV फुटेज रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया. ऑपरेटर को नौकरी से तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है.

छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

परिवार के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद छात्रा गहरे डिप्रेशन में चली गई. बदनामी, सोशल मीडिया कमेंट्स और पहचान उजागर होने के डर से उसने सुसाइड का प्रयास किया. समय रहते परिवार ने उसे बचा लिया और इलाज कराया. इसके बाद उसे गाजियाबाद से बाहर रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया.

परिवार की हालत

छात्रा के चाचा ने बताया कि वीडियो के बाद हालात ऐसे हो गए कि लोग घर के अंदर झांकते हुए निकलते हैं. परिवार ज्यादातर समय दरवाजा बंद रखता है. उन्हें डर है कि FIR के बाद पुलिस गिरफ्तारी भी हो सकती है. बदनामी इतनी बढ़ गई है कि परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली.

पड़ोसियों ने कहा- दोनों की शादी करवा दो

पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बच्चे एक ही समाज से हैं और अब बिरादरी को हस्तक्षेप कर शादी करवा देनी चाहिए, ताकि परिवार की इज्जत और लड़की का भविष्य बच सके. कई लोगों ने कहा कि ट्रेन में CCTV कैमरे होते हैं, इतनी समझदारी तो दिखानी ही चाहिए थी.

कॉलेज और छात्रों की चिंता

इंस्टीट्यूट के छात्र और शिक्षक भी हैरान हैं. सहपाठी कहते हैं कि वीडियो वायरल करने से किसी का करियर खत्म हो सकता है. एक छात्र ने कहा कि लोग सिर्फ शेयर कर रहे हैं, यह नहीं सोचते कि इससे किसी की ज़िंदगी तबाह हो सकती है. संस्थान के PRO ने कहा कि पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा.

FIR में क्या लिखा है?

NCRTC की शिकायत के अनुसार, 24 नवंबर शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन दुहाई से मुरादनगर जा रही थी. प्रीमियम कोच-23 में अश्लील कृत्य हुआ. 2 दिसंबर को जांच में सामने आया कि ऑपरेटर ऋषभ ने बिना अनुमति मोबाइल इस्तेमाल कर वीडियो रिकॉर्ड किया और वायरल किया. 3 दिसंबर को उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. यह वीडियो CCTV का हिस्सा था, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था.

वायरल
अगला लेख