Begin typing your search...

सबका बदला लेगा तेरा भाई! रेप, दोस्ती और फिर हत्या... बदले की खौफनाक दास्तां

गाजियाबाद में एक शख्स को रेप करने के मामले में जेल भेजा गया. जहां दोषी के भाई ने इसका बदला लेने के लिए पीड़िता के भाई के साथ दोस्ती कर उसकी हत्या कर दी. अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी ऐसे अपराध कर चुका है.

सबका बदला लेगा तेरा भाई! रेप, दोस्ती और फिर हत्या... बदले की खौफनाक दास्तां
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Feb 2025 2:05 PM IST

दो साल तक ठंडे दिमाग से बनाई गई बदला लेने की साजिश. इसके बाद खून-खराबे वाली घटना को अंजाम दिया गया. यह मामला एक ऐसे शख्स का है, जिसके भाई को साल 2023 में नाबालिग से बलात्कार के लिए 20 साल की सजा सुनाई गई थी. अब 25 साल के प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर ने कथित तौर पर बदला लेने के लिए पीड़िता के भाई को मौत के घाट उतार दिया है.

मरने वाले लड़के की लाश शनिवार को मधुबन बापूधाम में झाड़ियों के पीछे मिली. शव के सिर पर कई गंभीर चोटें थी, जो पत्थर से मारने के कारण लगी हैं. यह शव लोकल लोगों को मिला, जहां सिर के एक हिस्से को कुत्तों ने खा लिया था. चलिए जानते हैं आखिर शख्स ने इस घटना को अंजाम कैसे दिया?

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

इस मामले में सोमवार की रात को रईसपुर गांव से ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम सरफराज है. जहां डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि सरफराज ने सरफराज ने इस बात को कबूल किया है कि उसने अपने भाई मनु का बदला लेने के चलते पीड़िता के भाई की हत्या की. जहां सरफराज लड़की के परिवारवालों को बार-बार धमकियां दे रहा था, ताकि अदालत में मामला आगे न बढे, लेकिन जब वह डरे नहीं, तो सरफराज ने कथित तौर पर उसके भाई की हत्या की साजिश रची.

पीड़िता के भाई से की दोस्ती

इस घटना को अंजाम देने के लिए सरफराज ने पीड़िता के भाी से दोस्ती की. साथ ही, उसे समझाया कि वह पुरानी बातों को पीछे छोड़ दे. इसके बाद 22 फरवरी के दिन सरफराज ने उसे नशीली चीज पिलाई और कमला नेहरू नगर के एक जंगल में ले गया. फिर सरफराज ने कूड़े के ढेर से एक पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर को कुचल दिया. जब सरफराज को यह पता चला कि वह मर गया है, तब उसने पत्थर झाड़ियों में फेंक दिया और अपने घर को चला गया.

अपराध से है पुराना नाता

सरफराज का अपराधों से पुराना नाता रहा है. वह पहले भी ऐसे काम कर चुका है, जिसमें सेम पैर्टन से एक और हत्या भी शामिल है. यह बात साल 2023 की है, जब सरफराज ने सैलरी को लेकर कथित तौर पर शाहरुख नाम के वर्कर की हत्या कर दी थी. इस मामले में सरफराज को उसी महीने गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जून 2024 में उसे जमानत मिल गई. इससे पहले भी साल 2022 में सरफराज ने एक 50 साल की महिला पर हमला किया था.

अगला लेख