Begin typing your search...

अमेजिंग एक्सपीरिएंस... महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, विदेशी श्रद्धालु बोले- भारतीयों की मुस्कुराहट शानदार | VIDEO

देशभर में शिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. उधर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज आखिरी दिन है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इसके चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई.

अमेजिंग एक्सपीरिएंस... महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, विदेशी श्रद्धालु बोले- भारतीयों की मुस्कुराहट शानदार | VIDEO
X
( Image Source:  Social Media: X (Namami Gange) )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 26 Feb 2025 11:08 AM IST

आज देशभर में शिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं प्रयागराज में भी चल रहे कुंभमेले का आज आखिरी दिन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 41.11 लाख श्रद्धालुओं ने सुबह से 6 बजे से स्नान कर लिया है.

1. स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

शिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ का भी आखिरी दिन है. इसलिए इस खास मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने स्नान का आनंद लिया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. संगम किनारे ड्रोन कैमरे से शूट की गई वीडियो में लाखों लोग स्नान करते दिखाई दिए.

2. श्रद्धलुओं पर पुष्प वर्षा

वहीं आज आखिरी दिन पर कुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई. देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु इस स्नान करने पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि हम यहां स्नान करके बहुत खुश हैं.

3. विदेशी श्रद्धालु भी खुश

इस दौरान लंदन से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने श्रद्धालु पहुंची थी. उन्होंने कहा कि आज मुजे बहुत खुशी महसूस हो रही है. यहां आप भीड़ को और यहां के माहौल को महसूस कर सकते हैं. यह माहौल शानदार और अद्भुत है.

4. ब्राजील से पहुंची श्रद्धालु

सिर्फ लंदन ही नहीं ब्राजील से भी एक श्रद्धालु डेनियल ने कहा कि यह अद्भुत अनुभव है. उन्होंने कहा कि हम अपने देश के लोगों को भी यह सब दिखाने के लिए एक्साइटेड हैं.

5. कड़ी सुरक्षा के निर्देश

क्योंकि आज महाकुंभ का आखिरी दिन है तो लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

UP NEWS
अगला लेख