Begin typing your search...

पैसों का लालच देकर लिंग परिवर्तन! युवाओं को किन्नर बनाने वाली कैटरीना पर पुलिस का एक्शन

Banda News: यूपी के बांदा में युवाओं को पैसों और खाने का लालच देकर उनका लिंग परिवर्तन कराया गया है. लड़कों को किन्नर बनाया जा रहा है. अब उस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कैटरीना तो गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आगे की जांच कर रही हैं और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पैसों का लालच देकर लिंग परिवर्तन! युवाओं को किन्नर बनाने वाली कैटरीना पर पुलिस का एक्शन
X
( Image Source:  @akashmishra_am )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 Feb 2025 12:23 PM IST

Kanpur Viral News: बच्चे का जन्म हो या शादी इस समय किन्नरों का आशीर्वाद मिलना अच्छा माना जाता है. अब उत्तर प्रदेश के बांदा में किन्नर संगठन ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बवाल खड़ा हो गया है. लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. बांदा में पैंसों का लालच देकर युवाओं का लिंग परिवर्तन कराने का खुलासा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किन्नर संगठन युवकों को पैसे और घुमाने की बात कहते हैं फिर जबरन उनका लिंग परिवर्तन कर देते हैं. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. बड़ी संख्या में लोग इस घटना का शिकार हुए हैं.

कानपुर में होता है ऑपरेशन

रिपोर्ट में बताया गया कि युवकों को किन्नर बनाने के लिए कानपुर में ऑपरेशन किया जाता है और उन्हें किन्नर बना दिया जाता है. इस मामले में पीड़ितों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया और जेल में भेज दिया. सोशल मीडिया पर पीड़ितों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

पीड़ितों में से नौशाद का लिंग परिवर्तन करके उसे जाह्नवी बना दिया गया. वहीं शिवाकांत को खुशबू किन्नर बना दिया गया. उन्होंने कहा कि हमें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाते थे. फिर किन्नर बनने का दबाव डालते थे. पिछले कई सालों से हम शिकायत के लिए परेशान हैं. हमें लोग चोर समझ रहे हैं. किन्नर संगठन गरीब लोगों को फंसा रहे हैं. कहते थे कि हम तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे. किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत पैसा हो जाएगा.

अस्पताल से भागा मरीज

एक लड़का ऑपरेशन के बाद होश आने पर एक लड़का अस्पताल से भाग निकला. उसे किन्नर बना रहे थ, इसलिए उसने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि आगे ये लोग किसी की जिंदगी खराब न करें. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को झूठा बताया है. साथ ही कहा कि ये लोग पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा कही भी मामला नहीं है.

पुलिस का बयान

इस मामले पर पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई कि किन्नरों ने जबरन पीड़ितों को किन्नर बना दिया. इस संबंध में केज दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अन्यों की तलाश की जा रही है. बता दें कि हार्मोन चेंज करने वाली दवाएं व नशीले इंजेक्शन देकर ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन करा दिया. तीसरे मामले में एक अन्य महिला ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. कैटरीना के खिलाफ कुल तीन लोगों ने मामला दर्ज कराया है.

UP NEWS
अगला लेख