Begin typing your search...

VIDEO: 'मर चुका है चुनाव आयोग', रिजल्ट से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप; सपा ने EC को भेजा 'कफन'

उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लग रहे आरोपों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी इसी तरीके से चुनाव लड़ती है. चुनाव आयोग मर चुका है. हमें उन्हें सफेद कपड़ा तोहफे में देना होगा.'

VIDEO: मर चुका है चुनाव आयोग, रिजल्ट से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप; सपा ने EC को भेजा कफन
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Feb 2025 4:10 PM IST

Milkipur News: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में 5 फरवरी को उपचुनाव की वोटिंग हुई. समाजावादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया है. मिल्कीपुर में वोटिंग के बाद अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग मर चुका है. हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा. इस बयान के बाद अखिलेश यादव सपा सांसदों के साथ एक ‘कफन’ जिसपर चुनाव आयोग लिखा था, को पकड़ कर फोटो खीचाते नजर आए.

सपा ने सोशल पर कपन की तरह सफेद करना शेयर करते हुए लिखा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंद कर चुनाव से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग मर चुका है. कफ़न ओढ़ ले चुनाव आयोग.

इस चुनाव में भाजपा से चंद्रभानु प्रसाद को उम्मीदवार बनाया, जबकि समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा.कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बनाई. चुनाव के परिणाम आने से पहले अखिलेश यादव ने एक बवाल भरा बयान दिया है जिसके बाद पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है.

उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लग रहे आरोपों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी इसी तरीके से चुनाव लड़ती है. चुनाव आयोग मर चुका है. हमें उन्हें सफेद कपड़ा तोहफे में देना होगा.'

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2022 में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. बाद में वे 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने गए, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि, 'इन चुनावों में गड़बड़ी हुई है. हमारी पार्टी इसकी शिकायत कर रही थी. हमारी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर यही कहा था. पुलिस की मदद से चुनाव में गड़बड़ी की जा रही थी. लेकिन हमें यकीन है कि सपा इन सब पर काबू पाकर चुनाव जीतेगी.'

मिल्कीपुर के एग्जिट पोल में किसकी जीत?

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अब 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. मुख्य मुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच रहा. एग्जिट पोल में सपा के मुकाबले बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है.

UP NEWS
अगला लेख