बार-बार बदलती थी बिंदी, परेशान होकर पति ने किया यह काम; गुस्साई पत्नी चली गई मायके
आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. पति-पत्नी के बीच बिंदी लगाने को लेकर लड़ाई हुई, मामला इतना बढ़ा कि इसमें पुलिस को दखल देना पड़ा. बताया गया कि पुलिस ने दोनों की सुलह करवाई. पति ने वचन दिया कि वो अब से गिन-गिनकर बिंदी नहीं देगा, तब जाकर मामला शांत हुआ है.

उत्तर प्रदेशः आगरा में एक थाने से पति-पत्नी की लड़ाई का मामला सामने आया है. बताया गया कि पति-पत्नी के बीच सिर्फ इस कारण लड़ाई हुई क्योंकी पति अपनी पत्नी को गिन-गिनकर बिंदी देता था. इस कारण दोनों में लड़ाई हुई और मामला पुलिस में जा पहुंचा. वहीं पति की इस हरकत से नाराज होकर पत्नी तीन महीने तक ससुराल नहीं लौटी और थाने में शिकायत के लिए पहुंच गई.
जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो अधिकारियों ने दोनों को सुलह और काउंसलिंग के लिए भेजा. जहां दोनों को समझाया और दोनों के बीच सुलह हुई. इस तरह मामला शांत हुआ है.
बार-बार बदलती थी बिंदी
दरअसल 8 महीने पहले इरादतनगर में रहने वाली एक युवती की शादी सिकंदरा में रहने वाले एक युवक से हुई. कुछ समय तक दोनों के बीच सब ठीक रहा. समय बीता युवती घर के काम-काज में व्यस्त रहने लगी. इस दौरान उसे ध्यान नहीं रहता था कि कब उसके माथे से बिंदी छूटकर नीचे गिर जाती थी. अब माथे पर बिंदी न देखकर वह दूसरी बिंदी लगा लेती थी. इस तरह पति का खर्च बढ़ गया.
खर्च बढ़ा तो निकाला ये तरीका
क्योंकी पत्नी की बिंदी बार-बार गिर जाती थी और दोबारा लगाने के लिए कई बिंदियां युवती बदल लेती थी. इस कारण पति का खर्च बढ़ गया. अब पति ने इस खर्च को बचाने के लिए तरकीब निकाली और उसे गिन-गिनकर बिंदिया देने लगा. जब पति ने ऐसा किया तो ये बात पत्नी को पसंद नहीं आई, और नाराजगी में पत्नी अपने मायके चली गई.
मायके गई तो नहीं लौटी
सुनने में ये बात बेहद मामूली लगती है. लेकिन ये मामला इतना बढ़ा कि पत्नी ने मायके जाने का फैसला तो किया लेकिन वहां से लौटने का मन नहीं बनाया. पत्नी का कहना था कि इतनी छोटी से चीज के लिए कौन ऐसा करता है. पति ने भी अपना पक्ष रखा और वजह बताई कि वह ऐसा क्यों करता था. जानकारी के अनुसार पति का कहना था जब वह काम पर चला जाता था और शाम को घर लौटता था तो बार-बार बिंदी बदलने की क्या जरूरत है? कई बार बिंदियां बदलना उसे नहीं पसंद था तो उसने गिनकर देना शुरू कर दिया. लेकिन पत्नी नाराज हुई और मायके चली गई. अब काफी दिनों तक जब युवती घर नहीं लौटी तो पुलिस ने सुलह करवाई. दोनों के बीच का विवाद अब सुलझ गया पति ने अपनी गलती तो मानी ही साथ ही बिंदिया गिनकर न देने का भी वादा किया है.