बांग्लादेश इतना पसंद है तो चले जाएं, क्यों बने हैं भारत की धरती पर बोझ; मुर्शिदाबाद हिंसा पर CM योगी का ममता पर हमला
हरदोई में जनसभा के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगों पर ममता बनर्जी सरकार, कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “बंगाल जल रहा है, पर सब चुप हैं. दंगाइयों को शांति दूत कहा जा रहा है. उनका इलाज सिर्फ डंडा है.” योगी ने चेताया कि अराजकता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "बंगाल जल रहा है और उसकी मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों का इलाज सिर्फ 'डंडा' है."
योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में हर दो-तीन दिन में दंगे होते थे, लेकिन अब ऐसी अराजकता पर सख्ती से काबू पाया गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "दंगाइयों को शांति दूत कहा जा रहा है. 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' ये तो बस डंडे की भाषा समझते हैं."
सभी विपक्षी पार्टी चुप है
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा, "मुर्शिदाबाद दंगों पर सब चुप हैं, कांग्रेस चुप, सपा चुप, टीएमसी चुप. लगातार धमकियां दी जा रही हैं, और बांग्लादेश में जो हुआ उसका बेहिचक समर्थन किया जा रहा है. अगर उन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं. भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हैं?"दंगाइयों को दे रखी है खुली छूट
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 'धर्मनिरपेक्षता' के नाम पर इन दलों ने दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. योगी ने कहा कि ऐसी अराजकता को अब सख्ती से नियंत्रित किया जाना चाहिए.
माफियाओं की जमीन पर बनेगा अस्पताल
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं से खाली कराई गई जमीनों पर सरकार अस्पताल बनाएगी, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम सभी को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में पूर्ण आस्था रखनी चाहिए. यह नया भारत है और 2047 तक भारत को वैश्विक महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता.