अब तो ऐरा-गैरा भी भाईजान को डराने लगा! Salman Khan को धमकी देने वाला निकला 'दिमागी मरीज'
सलमान खान को जान से मारने वाली धमकी केस में एक नया मोड़ आया है. पुलिस ने इस मामले में गुजरात के 26 साल के एक शख्स को पकड़ा है, जो दिमागी तौर से बीमार है. वहीं, इससे पहले पिछले भाईजान के घर के बाहर गोलियां चली थी.

एक बार फिर से सलमान खान की जान पर बात बन आई है, क्योंकि भाईजान को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में कहा गया कि 'इस बार उनके घर के अंदर घुसकर मारेंगे. इतना ही नहीं, गाड़ी को बम से उड़ाने की भी धमकी दी है.' मुंबई पुलिस ने इस मामले में 26 साल के एक शख्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
धमकी का मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने धारा 351 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही, सलमान के घर की सेफ्टी भी बढ़ा दी है. अब इस मामले में गुजरात में रहने वाला एक शख्स पकड़ा गया है.
दिमागी तौर से है बीमार
अब इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक शख्स को पकड़ा गया है, जो गुजरात के वडोदरा में रहता है और वह मेंटली अनस्टेबल है. पुलिस ने शख्स को पुलिस थाने भी बुलाया है.
घर के बाहर हुई थी फायरिंग
इससे पहले पिछले साल सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर 4 बार गोलियां चलाई गई थी. यह विवाद काले हिरण को मारने से जुड़ा है, जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई गैंग उन्हें हमेशा जान से मारने की धमकी देता है.
धमकी पर सलमान खान का रिएक्शन
लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान ने सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है, कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.'
क्या है मामला?
यह मामला 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था. जहां बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा की जाते हैं. ऐसे में इस घटना से बिश्नोई समाज को ठेस पहुंची थी. इस पर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह सलमान खान को मार देंगे. तभी से धमकी का सिलसिला जारी है.