Begin typing your search...

'महाकुम्भ में कोई भी आ सकता है, लेकिन जिनके मन में... ', मुस्लिमों की 'नो एंट्री' पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने संभल की शाही मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया है. उन्होंने कहा कि यहीं पर भगवान विष्ण का कल्कि अवतार होगा. इसका जिक्र आइन-ए-अकबरी में भी किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुम्भ में मुस्लिमों की नो एंट्री पर कहा कि महाकुम्भ में कोई भी आ सकता है, लेकिन जिन लोगों के मन में सनातन परंपरा के प्रति...

महाकुम्भ में कोई भी आ सकता है, लेकिन जिनके मन में... , मुस्लिमों की नो एंट्री पर बोले सीएम योगी
X
( Image Source:  ANI )

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिमों की प्रयागराज में एंट्री पर बैन लगाने की खबरों के बीच कहा कि वे लोग ही महाकुम्भ में आएं, जिनके मन में भारत, भारतीयता और सनातन परंपरा के प्रति श्रद्धा भाव हो. उन्होंने कहा कि कुत्सित मानसिकता वाले लोग महाकुम्भ में न आएं. यह उसकी भावनाओं को भी अच्छा नहीं लगेगा. ये लोग न ही आएं तो अच्छा है, लेकिन श्रद्धा के साथ हर व्यक्ति महाकुम्भ में आए.

'आज तक' से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सनातन परंपरा पर श्रद्धा का भाव रखने वाला, खुद को भारतीय मानने वाला और भारत की परंपरा पर गर्व करने वाला व्यक्ति अगर महाकुम्भ में आता है तो उसका स्वागत है, लेकिन अगर कोई यह कहने आएगा कि भूमि हमारी है और हम इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उन्हें डेंटिंग पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है.

'महाकुम्भ में कोई भी आ सकता है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में कोई भी आ सकता है. यह एक ऐसी जगह है, जहां जाति-पंथ की दीवारें समाप्त हो जाती हैं. यहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. यहां वसुधैव कुटुम्बकम का एक वृहद और विराट रूप देखने को मिलेगा.

सीएम योगी ने कहा कि मॉरिशस के लोगों ने गंगा तालाब के जरिए गंगा की स्मृति संजोकर रखी है. उन्होंने कहा कि हमने मॉरिशस के प्रधानमंत्री से संगम में डुबकी लगाने का आग्रह किया था, जिस पर वे 450 लोगों के साथ प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई.

संभल के हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई मस्जिद

मुख्यमंत्री ने संभल की शाही मस्जिद को लेकर कहा कि हरिहर मंदिर तोड़कर मस्जिदनुमा ढांचा खड़ा किया है. वहां पहले हरिहर मंदिर था, जिसका जिक्र अबुल फजल की किताब आइए-ए-अकबरी में भी मिलता है. उन्होंने कहा कि संभल में श्रीहरि विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में होगा. ये आज से 5000 साल पहले हमारे पुराणों में लिखा है.

UP NEWSयोगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख