CBSE ने जारी की 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट, यहां दखें पूरा टाइम टेबल
CBSE ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट जारी कर दी है.मुख्य परीक्षा 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक देश और विदेशों में आयोजित की जाएंगी। लगभग 45 लाख छात्र 204 विषयों में परीक्षा देंगे. बोर्ड ने समय रहते परिणाम सुनिश्चित करने के लिए प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और पोस्ट-रिजल्ट गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा.टेंटेटिव डेटशीट जारी करने का उद्देश्य छात्रों, स्कूलों और शिक्षकों को बेहतर तैयारी और योजना बनाने में मदद करना है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ये परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच भारत और विदेशों में आयोजित की जाएंगी. इस बार अनुमानित तौर पर 45 लाख छात्र 204 विषयों में परीक्षा देंगे. इसमें केवल भारत के छात्र ही नहीं, बल्कि 26 अन्य देशों से भी छात्र शामिल होंगे, जो CBSE के वैश्विक विस्तार को दर्शाता है.
परीक्षा की श्रेणियां और स्वरूप
CBSE ने मुख्य परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं और गतिविधियों का विवरण भी जारी किया है-
- मुख्य परीक्षाएं: कक्षा 10 और 12 के लिए
- खेलकूद छात्रों की परीक्षा (कक्षा 12)
- दूसरी बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10)
- पूरक परीक्षा (कक्षा 12)
- बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम प्रक्रिया भी समय पर पूर्ण करने के लिए की जाएगी, ताकि छात्रों के परिणाम समय पर घोषित हो सकें.
क्यों जारी की गई संभावित तिथियां
CBSE ने बताया कि संभावित टाइमटेबल छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को पहले से योजना बनाने में मदद करेगा. यह तिथियां कक्षा 9 और कक्षा 11 के 2025 के पंजीकरण डेटा के आधार पर तैयार की गई हैं. के अनुसार, इस पहल के कई लाभ होंगे-
- छात्र संगठित अध्ययन योजना बना सकेंगे और तैयारी बेहतर कर पाएंगे.
- स्कूल शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की योजना बना सकेंगे, जैसे परीक्षा और मूल्यांकन के लिए शिक्षक तैनात करना.
- शिक्षक अपनी व्यक्तिगत योजनाओं और छुट्टियों को पहले से व्यवस्थित कर सकेंगे.
- व्यवस्थित तैयारी का महत्व
यह पहली बार नहीं है जब CBSE ने परीक्षाओं की जानकारी पहले जारी की है, लेकिन 2026 का सत्र महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बहुत अधिक है. 45 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के चलते बोर्ड ने सटीक और व्यवस्थित तैयारी पर जोर दिया है. अंतिम डेटशीट परीक्षा के करीब ही जारी की जाएगी, लेकिन संभावित तिथियों ने सभी हितधारकों के लिए पहले से योजना बनाने का ढांचा तैयार कर दिया है.