Begin typing your search...

RRB NTPC Recruitment 2025: 8,875 पदों पर बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें अप्लाई; जानें डिटेल

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती 2025-26 के तहत 8,875 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें 5,817 पद स्नातक और 3,058 पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं. पदों में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क और ट्रैफिक असिस्टेंट शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच होगी. सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी. आवेदन शुल्क, योग्यता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

RRB NTPC Recruitment 2025: 8,875 पदों पर बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें अप्लाई; जानें डिटेल
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Sept 2025 12:34 PM

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के 8,875 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच शुरू होने की उम्मीद है. इस भर्ती में स्नातक और 12वीं पास उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.

भर्ती में कुल 5,817 पद स्नातक उम्मीदवारों के लिए और 3,058 पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसमें स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, वाणिज्यिक टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट और ट्रेन्स क्लर्क जैसे पद शामिल हैं.

पदों की डिटेल

ग्रेजुएट लेवल पर स्टेशन मास्टर (615 पद), गुड्स ट्रेन मैनेजर (3423 पद), ट्रैफिक असिस्टेंट (59 पद), मुख्य वाणिज्यिक टिकट सुपरवाइजर (161 पद), जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट (921 पद) और सीनियर क्लर्क (638 पद) भरे जाएंगे. वहीं अंडरग्रेजुएट लेवल पर 2424 वाणिज्यिक टिकट क्लर्क, 394 अकाउंट्स क्लर्क, 163 जूनियर क्लर्क और 77 ट्रेन क्लर्क के पद शामिल हैं.

योग्यता और आयु सीमा

ग्रेजुएट पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष और अंडरग्रेजुएट पदों के लिए 30 वर्ष तय की गई है. न्यूनतम आयु दोनों ही स्तर पर 18 वर्ष होगी. SC, ST, OBC, PwD और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार सैलरी मिलेगी. वेतन स्तर पद के हिसाब से 2 से 6 तक होगा. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को HRA, DA, ट्रैवल अलाउंस और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी.

परीक्षा का क्या रहेगा पैटर्न?

भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में होगी. सबसे पहले CBT-1 और CBT-2 परीक्षाएं होंगी. CBT-1 में 100 प्रश्न होंगे, जबकि CBT-2 में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट/एप्टीट्यूड टेस्ट पदानुसार आयोजित किए जाएंगे. अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

कितना रखा गया आवेदन शुल्क?

सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है. वहीं SC, ST, PwD, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को केवल ₹250 शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज और फोटो अपलोड करें. फिर शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

करियर
अगला लेख