Begin typing your search...

RPSC 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर आवेदन शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से

RPSC ने 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन 20 सितंबर से rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन होंगे और अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है. पदों के लिए आयु सीमा 21–40 वर्ष है, विशेष वर्ग के लिए छूट दी गई है. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन शुल्क ₹600 (सामान्य/OBC) और ₹400 (SC/ST/दिव्यांग) रखा गया है. चयनित उम्मीदवार को 15,600–39,100 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.

RPSC 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर आवेदन शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 19 Sept 2025 6:17 PM

राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साल 2025 के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर, 2025 से RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2025 की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है.

इसके साथ ही आयोग ने लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. RPSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा 01 दिसंबर 2025 से लेकर 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी.

पदों की संख्या और एलिजिबिलिटी

कुल 574 पदों के लिए राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. विशेष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरपीएससी ने छूट भी दी है. SC/ST, OBC और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट है जबकि राजस्थान राज्य की SC/ST, OBC महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी गई है. इस तरह, विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवार अपनी योग्यता और आयु के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए और उन्हें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या समकक्ष योग्य परीक्षा पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को आरपीएससी द्वारा निर्धारित अन्य पात्रताएँ भी पूरी करनी होंगी.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय शुल्क का भुगतान करना होगा. आरपीएससी ने आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया है:

  • सामान्य और OBC उम्मीदवार: ₹600
  • SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवार: ₹400

यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा.

चयन प्रक्रिया

RPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी. लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से उनके संबंधित विषय और राजस्थान राज्य से जुड़े विषयों पर कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये तक मिलेगा, जिसमें अनुभव और योग्यतानुसार ग्रेड पे शामिल होगा.

आवेदन करने का प्रॉसेस

  • उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • “असिस्टेंट प्रोफेसर 2025” के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन जमा करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

नोटिस और महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर, 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर, 2025 की रात 12 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. लिखित परीक्षा का आयोजन 01 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2025 तक किया जाएगा. इस प्रकार उम्मीदवारों को आवेदन और परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करनी होगी.

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यह भर्ती राजस्थान के शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर की इन नई नियुक्तियों से विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा. आगामी वर्ष में RPSC की इस भर्ती से राजस्थान के शैक्षिक संस्थानों में युवा शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे राज्य के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई और रिसर्च के अवसर बढ़ेंगे.

करियर
अगला लेख