Begin typing your search...

RRB NTPC Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द जारी करेगा CBT-1 का रिजल्ट, लाखों उम्मीदवारों की धड़कनें तेज!

RB NTPC Result 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही ग्रेजुएट लेवल CBT-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी होगा. CBT-1 पास करने वाले उम्मीदवार CBT-2 के लिए क्वालीफाई करेंगे. इस भर्ती के तहत 8383 पदों पर नियुक्ति होगी.

RRB NTPC Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द जारी करेगा CBT-1 का रिजल्ट, लाखों उम्मीदवारों की धड़कनें तेज!
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 Sept 2025 2:54 PM

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट लेवल CBT-1 परीक्षा का रिजल्ट अभ्यर्थियों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. इस परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को अब बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, RRB चंडीगढ़ आने वाले दिनों में कभी भी रिजल्ट घोषित कर सकता है, जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक कर पाएंगे.

जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, RRB की वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा. कुछ ही क्लिक में अभ्यर्थी अपने परिणाम को देख पाएंगे. रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, जो CBT-2 की राह तय करेंगे.

कटऑफ और शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया

RRB की गाइडलाइंस के मुताबिक, CBT-1 पास करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी अनुसार तय कटऑफ को भी पार करना होगा. इस आधार पर ही उम्मीदवारों को दूसरे चरण CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि उपलब्ध पदों की संख्या से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को अगले चरण में मौका मिलेगा.

CBT-2 परीक्षा का पैटर्न

दूसरे चरण CBT-2 परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 35 प्रश्न गणित और 35 प्रश्न रीजनिंग एवं जनरल इंटेलिजेंस से होंगे. परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट होगी. रिजल्ट के तुरंत बाद CBT-2 की ऑफिशियल डेट्स घोषित कर दी जाएंगी, इसलिए उम्मीदवारों को अभी से तैयारी तेज कर देनी चाहिए.

इतने पदों पर होगी भर्ती

RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती के तहत कुल 8383 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें प्रमुख पद हैं

  • मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद
  • स्टेशन मास्टर: 994 पद
  • मालगाड़ी प्रबंधक: 3144 पद
  • कनिष्ठ लेखा सहायक: 1507 पद
  • वरिष्ठ लिपिक: 732 पद
  • इसके अलावा PwBD श्रेणी के लिए 270 संशोधित रिक्तियां भी शामिल हैं.

परीक्षा और आवेदनों का आंकड़ा

RRB NTPC CBT-1 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 24 जून 2025 के बीच किया गया था. इसके बाद 2 जुलाई को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई और 6 जुलाई तक उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला. इस भर्ती के लिए कुल 58 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिससे प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो गई है.

करियर
अगला लेख