CAT 2025 एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
आईआईएम ने CAT 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर 2025 कर दी है. अब जो छात्र फॉर्म भरने से चूक गए थे, वे iimcat.ac.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. CAT परीक्षा के जरिए देशभर के आईआईएम संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश लिया जा सकता है. एडमिट कार्ड 5 नवंबर से उपलब्ध होंगे और परीक्षा 30 नवंबर को देश के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी.

आईआईएम की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब जो छात्र किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे 20 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. आवेदन आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर या डायरेक्ट लिंक के जरिए किया जा सकता है. ध्यान रखें कि समय समाप्त होने के बाद फॉर्म सबमिशन नहीं होगा.
CAT परीक्षा के माध्यम से छात्र देशभर के सभी भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIMs) में प्रवेश ले सकते हैं. यह परीक्षा विभिन्न पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम, फेलो और डॉक्टरेट कोर्सेज में दाखिले के लिए अनिवार्य है. सफल अभ्यर्थी अहमदाबाद, बेंगलुरू, मुंबई, लखनऊ, इंदौर, रांची, कोवळशक्कोड, वशलांग, उदयपुर समेत कुल 20 से अधिक शहरों में स्थित IIM संस्थानों में प्रवेश के लिए योग्य होंगे.
CAT 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- iimcat.ac.in पर जाकर New Candidate Registration पर क्लिक करें और मांगी गई बेसिक जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद Registered Candidate Login में लॉगिन कर फॉर्म की अन्य जानकारी भरें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकालें, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
कितना है आवेदन शुल्क?
CAT 2025 के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी वर्ग के लिए 1,300 रुपये है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 2,600 रुपये का भुगतान करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है. ध्यान रहे कि भुगतान सफल होने के बाद ही आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट माना जाएगा.
परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
आईआईएम CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 5 नवंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर समय से दो घंटे पहले पहुँचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ.
छात्रों के लिए क्या है सुझाव?
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. पिछले साल के प्रश्नपत्र, मॉक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की मदद से तैयारी बेहतर हो सकती है. इसके अलावा समय प्रबंधन और सेक्शनल स्ट्रेटेजी पर ध्यान देना जरूरी है. IIM प्रवेश के लिए CAT रैंक निर्णायक होती है, इसलिए फॉर्म भरना और तैयारी दोनों पर समान ध्यान दें.