Begin typing your search...

शादी में चिकन फ्राई पर हुई लड़ाई, आपस में भिड़े बाराती-घराती, तीन बार रुकवाना पड़ा निकाह, फिर जो हुआ...

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां शादी के मौके पर चिकन फ्राई को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि निकाह की रस्में तीन बार रुक गईं. माहौल जो खुशियों से भरा होना चाहिए था, वहां हंगामा और मारपीट ने सबको दंग कर दिया.

शादी में चिकन फ्राई पर हुई लड़ाई, आपस में भिड़े बाराती-घराती, तीन बार रुकवाना पड़ा निकाह, फिर जो हुआ...
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Nov 2025 12:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शादी की खुशियां उस वक्त काफूर हो गईं, जब चिकन फ्राई को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया. बाराती और घराती आपस में इस कदर भिड़ गए कि माहौल बिगड़ गया और निकाह की रस्में तीन बार रोकनी पड़ीं. हंगामे के बीच दूल्हा-दुल्हन, दोनों परिवार और मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई. जो शादी यादगार पल बननी थी, वह अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव कराना पड़ा और अंत में धर्मगुरुओं की मौजूदगी में निकाह कराया गया. यह अनोखी घटना सबको यही सोचने पर मजबूर कर गई कि एक छोटी सी बात किस तरह बड़े विवाद में बदल सकती है.

चिकन फ्राई बना विवाद

बिजनौर के मझेड़ा क्षेत्र के तीबड़ी गांव में बने फलक मैरिज हॉल में यह शादी हो रही थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था. मेहमानों का स्वागत हो रहा था, खाना परोसा जा रहा था. लेकिन तभी बारातियों ने शिकायत की कि उन्हें चिकन फ्राई कम परोसा जा रहा है. उन्होंने नाराज़ होकर कहा कि तमीज से खाना सर्व करो. इस बात पर देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में कहासुनी हाथापाई में बदल गई.

झगड़े में 15 लोग घायल, पहुंची पुलिस

इस अचानक हुए झगड़े में करीब 15 लोग घायल हो गए. मैरिज हॉल का खुशियों भरा माहौल कुछ ही पलों में रणभूमि बन गया. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा. थोड़ी देर बाद जब खाना खत्म हुआ, तो बारातियों ने दोबारा चिकन की मांग की. इसी बात पर फिर से झड़प हो गई.

पुलिस और धर्मगुरुओं की मौजूदगी में हुआ निकाह

पुलिस ने दोबारा हस्तक्षेप किया और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की. शादी में आए कुछ मुस्लिम धर्मगुरु भी आगे आए और दोनों परिवारों को समझाया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दूल्हा-दुल्हन का निकाह पुलिस और धर्मगुरुओं की मौजूदगी में संपन्न हो सका.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस अनोखी घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कभी-कभी छोटी सी बात भी बड़ी समस्या बन जाती है. जो शादी यादगार खुशियों के लिए होनी चाहिए थी, वह अब लोगों की चर्चा का विषय बन गई है.

UP NEWS
अगला लेख