Begin typing your search...

बिजनौर की गली में युवती को पकड़कर जबरन किया Kiss, CCTV फुटेज शेयर कर कांग्रेस बोली- यही है बाबा जी का कथित 'रामराज्य'

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.सरेआम एक युवक ने युवती के साथ अशोभनीय हरकत की, जिसकी पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.यह घटना बुधवार (15 अक्टूबर) शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है.

बिजनौर की गली में युवती को पकड़कर जबरन किया Kiss, CCTV फुटेज शेयर कर कांग्रेस बोली- यही है बाबा जी का कथित रामराज्य
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Oct 2025 7:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.सरेआम एक युवक ने युवती के साथ अशोभनीय हरकत की, जिसकी पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.यह घटना बुधवार (15 अक्टूबर) शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है.

CCTV फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद कांग्रेस और पुलिस दोनों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

घटना का पूरा विवरण

जानकारी के मुताबिक, यह घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र की है.CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक संकरी गली से युवती गुजर रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने अचानक उसके गले में हाथ डालकर उसे जबरन चूम लिया.कुछ सेकंड तक युवक युवती को पकड़े रहा और फिर उसी दिशा में भाग निकला, जिधर से वह आया था. युवती के हावभाव से साफ झलक रहा था कि वह इस अचानक हुई हरकत से बेहद हैरान और सदमे में थी.

पुलिस की कार्रवाई

बिजनौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए X (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी है.पुलिस ने लिखा कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र में संबंधित घटना पर आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

कांग्रेस का निशाना योगी सरकार पर

वहीं, इस शर्मनाक घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सत्तारूढ़ योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है.पार्टी ने X पर लिखा कि बिजनौर में एक मनचले ने सड़क पर ही एक युवती से छेड़छाड़ की.न कानून का डर, न सरकार का भय. यही है बाबा जी का तथाकथित ‘राम राज्य’.शर्मनाक! यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले बिजनौर में ही एक और वीडियो वायरल हुआ था.

जिसमें कुछ युवकों का एक बुर्का पहने लड़की और उसके हिंदू दोस्त से सड़क पर बहस करते हुए देखा गया था.बताया गया कि दोनों ट्यूशन से लौट रहे थे जब कुछ लोगों ने उन्हें रोका और धर्म के आधार पर सवाल किए. वीडियो में लड़की ने जवाब दिया- ये मेरा भाई है...जिस पर एक युवक ने कहा. कहां से भाई है, ये हिंदू है और तू मुस्लिम.

UP NEWScrime
अगला लेख