Begin typing your search...

दिल जीतो, गहने लूटो और निकल लो...कौन है 'मासूम' सूरत वाली मथुरा की काजल? सुहागरात के समय 'लूटेरी दुल्हन' के माता-पिता करवाते थे अनोखी रस्म

मथुरा की काजल पर शादी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है; राजस्थान पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. परिवार—पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज—दूल्हों से पहले गहने और रुपये लेकर तीसरे दिन गायब हो जाते थे. शारीरिक संबंध रोकने के लिए शादी के बाद वर पक्ष को रस्मों-रिवाजों में उलझाया जाता था. काजल की गिरफ्तारी में उस समय मेंहदी लगी हाथ दिखे; सोशल मीडिया पर उसकी मासूमियत भरी तस्वीरें वायरल हैं. अब पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है.

दिल जीतो, गहने लूटो और निकल लो...कौन है मासूम सूरत वाली मथुरा की काजल? सुहागरात के समय लूटेरी दुल्हन के माता-पिता करवाते थे अनोखी रस्म
X
( Image Source:  @NalinisKitchen )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Oct 2025 4:27 PM IST

राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई परिवारों को शादी का सपना दिखाकर ठगने वाली काजल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई. राजस्‍थान पुलिस ने मथुरा की रहने वाली इस 'ठगनी दुल्हन' को गुरुग्राम से अरेस्‍ट किया, जब वह मेंहदी लगे हाथों के साथ मुस्कुराती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल है. जहां लोग काजल की मासूमियत और बेफिक्री पर हैरान हैं.

काजल की गिरफ्तारी के साथ ही उस पूरे गिरोह की कहानी सामने आई जिसने शादी के नाम पर दर्जनों परिवारों को बर्बाद कर दिया. इस गैंग में उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्‍ना और भाई सूरज भी शामिल हैं. पुलिस ने सभी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन काजल एक साल तक फरार रही. शहर बदलती रही, ठिकाने बदलती रही, और पुलिस को चकमा देती रही.

कैसे हुआ खुलासा: जयपुर में मिली, दूल्हे के पिता से रचा ठगी का जाल

राजस्‍थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाने में ताराचंद जाट नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जयपुर में उसे भगत सिंह नामक एक व्यक्ति मिला जिसने अपनी दो बेटियों की शादी ताराचंद के दोनों बेटों से कराने का प्रस्ताव रखा. कुछ मुलाकातों के बाद रिश्ता पक्का हुआ, लेकिन फिर ठगी की कहानी शुरू हो गई. भगत सिंह ने आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर ताराचंद से शादी की तैयारियों के लिए 11 लाख रुपये ऐंठ लिए. भरोसे में आए परिवार ने रकम दे दी और शादी की रस्में पूरी करने की तैयारी शुरू कर दी.

21 मई 2024 को हुई शादी, तीसरे दिन पूरा परिवार फरार

शादी 21 मई 2024 को खाचरियावास के एक गेस्ट हाउस में हुई. भगत सिंह, उसकी पत्नी, दोनों बेटियां (काजल और तमन्‍ना) और बेटा सूरज शादी के बाद दो दिन वहीं रहे. लेकिन तीसरे दिन पूरा परिवार जिसमें दोनों नवविवाहित बहनों सहित- गहने, नकदी और कपड़े लेकर फरार हो गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह शादी के बाद वर पक्ष को धार्मिक रस्मों और कर्मकांडों में उलझाए रखता था ताकि दूल्हा-दुल्हन के बीच शारीरिक संबंध न बन सकें. इसके बाद तीसरे दिन मौका मिलते ही पूरा परिवार भाग जाता था.

18 दिसंबर 2024 को पकड़े गए माता-पिता, लेकिन काजल फरार रही एक साल तक

राजस्थान पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह और उसकी पत्नी सरोज देवी को मथुरा से गिरफ्तार किया. बाद में उनका बेटा और बेटी तमन्‍ना भी पकड़े गए. लेकिन काजल लगातार मोबाइल सिम बदलकर और लोकेशन ट्रैकिंग से बचकर निकल जाती थी. लंबी पीछा करने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर काजल को गुरुग्राम के सेक्टर-37 में किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त वह बेहद बेफिक्र नजर आई. हाथों में मेंहदी और चेहरे पर मुस्कान के साथ.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, लोग बोले- ‘ऐसी ठगनी तो फिल्म में भी नहीं देखी’

काजल की गिरफ्तारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. लोग लिख रहे हैं — “इतनी मासूम शक्ल में इतनी बड़ी ठग!” कुछ यूजर्स तो मजाक में लिख रहे हैं कि “Netflix को इस पर वेब सीरीज़ बनानी चाहिए. “काजल और उसका परिवार शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाला संगठित गिरोह था. इनके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं. काजल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.'

UP NEWS
अगला लेख