Begin typing your search...

चमत्कार या कोई बीमारी! पहले हनुमान और अब मां दुर्गा की मूर्ति के सामने कुत्ता कर रहा परिक्रमा, Video देख सब हैरान

बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. एक कुत्ता बीते 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की लगातार परिक्रमा करता नजर आया. इस दृश्य को देखने के लिए गांव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई है. ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता परिक्रमा करते-करते थकने पर कुछ देर बैठ जाता है और फिर दोबारा घूमना शुरू कर देता है.

चमत्कार या कोई बीमारी! पहले हनुमान और अब मां दुर्गा की मूर्ति के सामने कुत्ता कर रहा परिक्रमा, Video देख सब हैरान
X
( Image Source:  X/ @Kapilbawra77418 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 15 Jan 2026 1:40 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. नगीना तहसील के नंदपुर गांव में एक कुत्ता बीते 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की लगातार परिक्रमा करता नजर आया. इस दृश्य को देखने के लिए गांव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता परिक्रमा करते-करते थकने पर कुछ देर बैठ जाता है और फिर दोबारा घूमना शुरू कर देता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान वह न तो कुछ खा रहा है और न ही पानी पी रहा है. इस घटना ने आस्था, चमत्कार और विज्ञान तीनों को लेकर चर्चा छेड़ दी है.

चमत्कार या भक्ति?

कुछ ग्रामीण इस घटना को चमत्कार और भक्ति का प्रतीक मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे भगवान भैरव बाबा का अवतार बताकर कुत्ते की पूजा तक करने लगे हैं. मंदिर परिसर में पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन भी शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, हनुमान जी की प्रतिमा के बाद अब वही कुत्ता दुर्गा माता की मूर्ति की भी बीते चार दिनों से परिक्रमा कर रहा है, जिससे इस घटना को लेकर आस्था और गहरी हो गई है.

जिला प्रशासन भी हरकत में आया

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी सच्चाई जानने के लिए पशु चिकित्सकों की एक टीम को मंदिर भेजा. टीम ने कुत्ते की जांच की और बताया कि कुत्ता पूरी तरह स्वस्थ है. पशु चिकित्सकों के मुताबिक, कुत्ता न तो रेबीज से प्रभावित है और न ही किसी गंभीर बीमारी के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य रिपोर्ट सामान्य आने के बाद भी प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

चीन की घटना से हो रही तुलना

सोशल मीडिया पर इस घटना की तुलना कुछ लोग चीन में सामने आए एक पुराने मामले से भी कर रहे हैं, जहां भेड़ों का एक झुंड कई दिनों तक एक ही सर्कल में लगातार घूमता रहा था. उस घटना को भी पहले चमत्कार माना गया था, लेकिन बाद में वैज्ञानिक कारणों की बात सामने आई थी.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स की राय बंटी हुई नजर आ रही है. एक यूजर ने लिखा 'आस्था अपनी जगह है, लेकिन विज्ञान के अनुसार यह व्यवहार भ्रम, तनाव, न्यूरोलॉजिकल समस्या या आदत का परिणाम हो सकता है. बिना जांच इसे चमत्कार मानना जल्दबाज़ी होगी। पहले पशु चिकित्सकीय दृष्टि से देखना जरूरी है' वहीं दूसरे यूजर ने कहा 'यह तो वाकई हैरान करने वाली बात है मुझे लगता है शायद कुत्ते को कोई परेशानी होगी इसलिए उसका ऐसा व्यवहार हो रहा.'

AI ग्रोक ने क्या कहा?

इस वायरल वीडियो को लेकर जब एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AI ग्रोक से सवाल किया, तो ग्रोक ने वैज्ञानिक नजरिए से जवाब दिया. ग्रोक ने लिखा 'कुत्ते के इस व्यवहार की संभावित वजहें वैज्ञानिक रूप से हो सकती हैं, जैसे वेस्टिबुलर डिजीज, कान का संक्रमण, मस्तिष्क की चोट या कोई संक्रमण जैसे लिस्टेरियोसिस. बिना खाए-पिए 72 घंटे घूमना गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. पशु चिकित्सक से जांच करवाएं.'

UP NEWSवायरल
अगला लेख