Aparna Yadav और प्रतीक के तलाक की खबर झूठ! Instagram अकाउंट हुआ हैक, परिवार से सामने आया पहला रिएक्शन
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर सियासी और निजी विवाद को लेकर हलचल तेज हो गई है. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव द्वारा पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने के कथित ऐलान ने राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तूफान खड़ा कर दिया है. हालांकि इस पूरे मामले में अब नया मोड़ आ गया है.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर सियासी और निजी विवाद को लेकर हलचल तेज हो गई है. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव द्वारा पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने के कथित ऐलान ने राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तूफान खड़ा कर दिया है.
हालांकि इस पूरे मामले में अब नया मोड़ आ गया है. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक अपर्णा यादव के परिवार ने प्रतीक यादव के तलाक वाले दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि यह पोस्ट खुद प्रतीक यादव ने नहीं की, बल्कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है.
इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा सियासी बवाल
सोमवार को प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव पर पारिवारिक रिश्ते खराब करने के गंभीर आरोप लगाए. पोस्ट में यह भी कहा गया कि वह जल्द ही अपर्णा यादव से तलाक लेंगे. यह पोस्ट सामने आते ही तेजी से वायरल हो गई और राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गई.
अपर्णा यादव के भाई का बड़ा दावा
तलाक के ऐलान को लेकर अपर्णा यादव के परिवार की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. अपर्णा यादव के भाई ने इस पूरे मामले को सिरे से नकारते हुए इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने न्यूज18 से फोन पर बातचीत में कहा ‘प्रतीक का अकाउंट हैक हुआ है. ये पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया है.’
परिवार ने बताया अफवाह
अपर्णा यादव के भाई का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी सामने आया है, वह भ्रामक है और इसे सच मानना गलत होगा. परिवार के मुताबिक प्रतीक यादव की ओर से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक या व्यक्तिगत बयान नहीं दिया गया है. फिलहाल इस पूरे विवाद पर प्रतीक यादव या अपर्णा यादव की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि आने वाले समय में इस मामले में क्या सच्चाई सामने आती है और इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर स्थिति साफ होती है या नहीं.





