एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा Taj Mahal, धमकी भरे ई-मेल के बाद यूपी सरकार का फैसला
Taj Mahal: रविवार को एक ई-मेल के जरिए ताज महल में विस्फोटक की धमकी दी गई थी. प्रशासन अब ताज महल में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का फैसला किया है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
Taj Mahal: उत्तर प्रदेश के आगरा में सात अजूबों में शामिल ताज महल के दीदार के लिए रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था. रविवार (25 मई) को इस ऐतिहासिक इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे बाद यूपी सरकार ने सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार, ताज महल और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. यहां पर अब ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. साथ ही स्पीड बोट का संचालन भी शुरू किया जाएगा.
ड्रोन से होगी निगरानी
प्रशासन अब ताज महल में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का फैसला किया है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. इस बारे में एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने कहा, प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को ड्रोन ड्यूटी पर लगाया जाएगा. इस काम में कुछ दिन लग सकते हैं.
उन्होंने कहा, यमुना की ओर ताज की सुरक्षा के लिए स्पीड बोट मंगवाई जा रही है. इसके चलाने के लिए ऑफिसर्स को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. अहमद ने बताया कि अगर कोई ड्रोन ताज महल के आसपास भी दिखेगा तो एंटी ड्रोन सिस्टम उसके सिग्नल को तोड़कर उसे गिरा देगा. टूटे ड्रोन का हिस्सा वही गिरेगा, जहां वह उड़ रहा होगा.
ई-मेल से मिली धमकी
रविवार को एक ई-मेल के जरिए ताज महल में विस्फोटक की धमकी दी गई थी. सिवक्कू शंकर नाम के व्यक्ति की ओर से फॉक्स मेल किया गया था. इसके बाद साइबर सेल में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. यह मेल केरल से आया था और अब आरोपी की तलाश की जा रही है. सरकार ने यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी टेंशन को देखते हुए लिया है.
ताज महल की खासियत
- ताज महल को सफेद संगमरमर से बनाया गया है, जो राजस्थान के मकराना से लाया गया था.
- इसके चारों कोनों पर 41.6 मीटर ऊंची मीनारें स्थित हैं, जो भूकंप जैसी आपदाओं से सुरक्षा के लिए हल्का सा बाहर की ओर झुकी हुई हैं.
- महल के चारों ओर फ़ारसी शैली के बाग़ हैं, जिनमें जल निकासी की व्यवस्था और फव्वारे लगाए गए हैं, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं.
- ताज महल के भीतर मुमताज़ महल और शाहजहाँ की नकली कब्रें स्थित हैं, जो संगमरमर की जालियों और रत्नों सजी हैं.
- यह न केवल एक ऐतिहासिक स्मारक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, कला और प्रेम का प्रतीक भी है.
- ताज महल को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है और हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं.





